धर्मा प्रोडक्शन में शामिल हुए फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद, गुस्से में तिलमिलाई कंगना ने कहा-''पहले ही करण जौहर का चमचा ही था''
1/15/2021 4:09:30 PM

मुंबई: दिग्गज जर्नलिस्ट और फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद ने हाल ही में पत्रकारिता को प्रोफेशन को अलविदा कर दिया है। राजीव मसंद पहले जहां फिल्मी हस्तियों का इंटरव्यू लिया करते थे।
वहीं अब उन्होंने फिल्ममेकर करण जौहर की धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी ज्वाइन कर लिया है। लेकिन राजीव के इस कदम पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उनके ऊपर तंज कसा।
कंगना ने राजीव मसंद को टारगेट करते ट्वीट कर लिखा-'राजीव ने सुशांत और मेरे बारे में सबसे जहरीले ब्लाइंड आर्टिकल लिखे थे। उसने खुलकर औसत दर्जे के स्टार किड्स के तलवे चाटे और जो फिल्में वाकई अच्छी थीं, उन्हें निगेटिव रिव्यू दिए। पत्रकार होने के बावजूद भी वह हमेशा करण जौहर के चमचे ही थे। अच्छा हुआ कि वह पत्रकारिता का मुखौटा उतारकर आधिकारिक रूप से करन जौहर के साथ जुड़ गए।'
इसके अलावा कंगना ने एक अन्य ट्वीट में मूवी माफिया को आड़े हाथों लिया है। कंगना ने ट्वीट में लिखा-'ऐसे ही मूवी माफिया हर जगह से खास लोगों को हाईजैक कर लेते हैं। वे आपकी पर्सनल लाइफ को हर एंगल से बर्बाद करने के लिए एजेंट्स/क्रिटिक्स/जर्नलिस्ट्स/डिस्ट्रीब्यूटर्स/अवॉर्ड जूरी को लगाते हैं। वे आपको बैन कर आपकी छवि बर्बाद कर देते हैं। कई लोग दम तोड़ देते हैं, कुछ सर्वाइव कर जाते हैं। मूवी इंडस्ट्री में सख्त कानून की जरूरत है।'
इससे पहले ही कर चुकी हैं मसंद पर वार
सुशांत सिंह राजपूत के निधन बाद कंगना ने एक इंटरव्यू में करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, राजीव मसंद और महेश भट्ट का नाम कैम्पबाजी करने वालों में जोड़ा था। उन्होंने कहा था कि मुंबई पुलिस को इनसे पूछताछ करनी चाहिए।
बता दें कि राजीव मसंद अब करण जौहर की धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी में बतौर चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के रूप में काम करेंगे। राजीव फिल्मों की समीक्षा और फिल्मी कलाकारों के साक्षात्कार नहीं, बल्कि नए कलाकारों की इस नई एजेंसी की संचालन व्यवस्था देखेंगे। इसकी आधिकारिक घोषणा धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी ने इस शुक्रवार को एक प्रेस रिलीज जारी करके की।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
NSA डोभाल से मिले ब्लिंकन,कहा- वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए भारत के साथ सहयोग बढ़ा रहा अमेरिका

Recommended News

श्री गुरु रविदास जी के मेले व शोभायात्रा के दौरान कौन सा रास्ता कब रहेगा बंद, पढ़ें पूरी जानकारी

Mahabalipuram: प्राचीन मंदिरों की नगरी महाबलीपुरम

Magh Purnima 2023: जानिए माघ पूर्णिमा पर स्नान और दान का महत्व

डायरिया प्रभावित क्षेत्र में एक घर से लिए पानी के सैंपल में मिला एस्चेरिचिया कोलाई बैक्टीरिया