कंगना के खिलाफ राजद्रोह मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने बांद्रा कोर्ट से मांगे दस्तावेज, 22 मार्च को होगी अगली सुनवाई

2/27/2021 11:36:43 AM

मुंबई. एक्ट्रेस कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया था। ये मामला सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के कारण दर्ज किया गया था। अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले से जुड़े दस्तावेज मांगे हैं। कंगना और रंगोली के वकील रिजवान सिद्दीकी ने अदालत से कहा- 'मामले में शिकायतकर्ता द्वारा मजिस्ट्रेट के समक्ष सौंपे गए दस्तावेज और उच्च न्यायालय को दिए गए दस्तावेज एक जैसे नहीं हैं, जिसके बाद न्यायमूर्ति एस. एस. शिंदे और न्यायमूर्ति मनीष पिटाले की खंडपीठ ने दस्तावेजों की मांग की।'

PunjabKesari
रिजवान सिद्दीकी ने अदालत से कहा- मजिस्ट्रेट को जल्दबाजी में प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए गए थे और इसमें दिमाग नहीं लगाया गया। किसी मजिस्ट्रेट के समक्ष इस तरह की शिकायत दर्ज करने से पहले कानून में निर्धारित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया।

PunjabKesari
रिजवान सिद्दीकी ने आगे अदालत से कहा- कानून के मुताबिक किसी शिकायत को पहले संबंधित थाने के वरिष्ठ निरीक्षक के पास भेजा जाता है। अगर दो हफ्ते के अंदर कोई जवाब नहीं मिलता है तो एक पत्र क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त के पास भेजा जाता है और फिर मजिस्ट्रेट के समक्ष शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

PunjabKesari
बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले में कहा- 'वह जांच के लिए दस्तावेजों को मजिस्ट्रेट की अदालत से मंगाएगी। अदालत ने निर्देश दिया इसलिए इस मामले में हम बांद्रा के मजिस्ट्रेट की अदालत से संबंधित दस्तावेज मंगवाना उपयुक्त समझते हैं। फिलहाल, इस मामले में अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 22 मार्च तय कर दी है।'

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur


Recommended News

Related News