कंगना बोलीं-किसान आंदोलन में शामिल हो रहे हैं आतंकवादी और पंजाब की एक दादी मुझे गंदी गालियां दे रही हैं,अपनी जमीन के लिए.....
12/19/2020 3:21:24 PM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत किसान आंदोलन पर लगातार कोई ना कोई ट्वीट कर रही हैं। कंगना लगातार सरकार का पक्ष ले रही हैं और किसान आंदोलन को राजनीति से प्रेरित बता रही हैं। हाल ही में कंगना ने कहा कि शाहीन बाग के आंदोलन की तरह ही किसान आंदोलन का भी भंडाफोड़ हो गया है। उनका यह भी कहना है कि कृषि कानूनों के पक्ष में बोलने के कारण उन्हें डेथ और रेप की धमकियां मिली।
कंगना ने हाल ही में इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में कंगना कह रही हैं- 'मैंने वादा किया था कि जब किसान आंदोलन का भांडा फूट जाएगा जैसे शाहीन बाग का फूटा था, तब मैं आप लोगों से बात करूंगी। पिछले 10- 12 दिनों में जो मैंने मेंटल लिंचिंग, ऑनलाइन लिंचिंग फेस की है, रेप, डेथ की धमकी मैंने फेस की है। मेरा हक बनता है कि मैं देश से कुछ सवाल करूं। जब प्रधानमंत्री ने आशंका की कोई गुंजाइश ही नहीं छोड़ी है तो जाहिर सी बात है कि ये आंदोलन राजनीति से प्रेरित था। कहीं न कहीं इसमें आतंकियों ने भी हिस्सा लेना शुरू कर दिया था।'
कंगना ने आगे कहा-'मैं खुद पंजाब में रही हूं, वहां पढ़ाई की है। मैं जानती हूं 99 प्रतिशत पंजाब के लोग ख़ालिस्तान नहीं चाहते, वो देश का टुकड़ा नहीं चाहते। वो देश प्रेमी हैं सब। मुझे आतंकियों से शिकायत नहीं है, जो इस देश को तोड़ना चाहते हैं, उनकी भावनाएं मैं समझती हूं, लेकिन जो मासूम लोग हैं वो कैसे इन लोगों को अपनी उंगलियों पर नचाने देते हैं।'
कंगना ने आगे कहा-'जो लोग चीजों को समझते भी नहीं हैं, वो आंदोलन करने लगते हैं।पंजाब में एक दादी हैं, वो मुझे भद्दी गालियां दे रही हैं, अपनी जमीन बचाने की कोशिश कर रहीं हैं सरकार से, क्या हो रहा है इस देश में? मुझे आप लोगों से शिकायत है कि इन आतंकियों, इन विदेशी शक्तियों के चपेट में हम कैसे आ जाते हैं।
प्रियंका चोपड़ा, दिलजीत दोसांझ से कोई इनकी इंटेंशन क्यों नहीं पूछता, ये किस तरह की नीति कर रहे हैं? अगर मैं देश के हित में बात करती हूं तो मुझे कहते हैं कि मैं राजनीति कर रही हूं। इनसे भी तो पूछिए न ये कौन सी नीति कर रहे हैं।' कंगना का ये वीडियो सोशल साइट पर काफी वायरल हो रहा है। फैंस उनके इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट पर बात करें तो कंगना ने हाल ही में 'थलाइवी' की शूटिंग पूरी की है। वह 'धाकड़' की तैयारी में लगी हैं। इसके अलावा कंगना 'तेजस' में भी नजर आएंगी। इसमें वह एयरफोर्स पायलट के रूप में नजर आएंगी। फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर वह टीम के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पास पहुंची थीं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Chaitra Navratri Ashtami & Maha Navami muhurat: ये है अष्टमी और नवमी पर कंजक पूजा का शुभ मुहूर्त

Maha Ashtami Puja: कंजक पूजा के बाद करें ये आरती, मां महागौरी होंगी प्रसन्न

सिद्धियों की देवी मानी जाती है मां सिद्धिदात्री, देवताओं के तेज से प्रकट हुआ था देवी दुर्गा का नवम स्वरुप

अमेरिका, रूस ने ‘न्यू स्टार्ट’ संधि के तहत दी जाने वाली परमाणु हथियार जानकारी साझा करना किया बंद