मेरा सिर शर्म से झुक गया, मैं अपने राष्ट्र की अखंडता की रक्षा नहीं कर पाईः कंगना रनौत
1/28/2021 1:46:45 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. गणतंत्र दिवस के मौके पर कृषि बिलों के खिलाफ किसानों की ट्रैक्टर रैली निकाली, लेकिन ये रैली देखते ही देखते हिंसा में बदल गई। लाल किले पर तिरंगे का अपमान किया गया और किसान संगठन के कुछ लोगों ने वहां केसरी झंडा लहराया। इतना ही नहीं, कुछ प्रदर्शनकारियी पुलिस पर हमला भी करते नजर आए। 26 जनवरी के बड़े मौके पर इस तरह का उपद्रव देख कर कुछ लोगों का खूब खोल उठा। आम लोगों के साथ कुछ सेलिलब्रेटीज ने भी इस घटना की निंदा की है। वहीं हर मुद्दे पर बोलने वाली कंगना ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी भड़ास निकाली। इसी बीच एक्ट्रेस का वो ट्वीट अब खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रही हैं कि वो इसे नजरअंदाज में असफल हो गईं।
कंगना रनौत ने प्रदर्शनकारियों की दिल्ली हिंसा की तस्वीरों को रिट्वीट करते हुए लिखा, "मैंने इसे नजरअंदाज करने की पूरी-पूरी कोशिश की, लेकिन मैं इसमें असफल रही। मैं इस कड़ी का बहुत छोटा हिस्सा हूं, लेकिन इसमें मेरी असफलता बहुत बड़ी है। कम से कम इसे देखकर ऐसा लगता है कि मेरा सिर शर्म से झुक गया। मैं अपने राष्ट्र की अखंडता की रक्षा नहीं कर पाई। मैं कुछ नहीं हूं, लेकिन फिर भी मैं सबकुछ हूं...और आज मैं असफल हूं।"
बता दें इससे पहले भी कंगना ने इस हिंसा का जोरदार विरोध किया था और ऐसा करने वालों को गिरफ्तार करने की भी मांग की है। वहीं किसान आंदोलन में सबसे ज्यादा मुखर रहे पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की ऐसे समय में चुप्पी पर लोग उन पर खूब सवाल उठा रहे हैं। वहीं कंगना ने भी अपने एक ट्वीट में दिलजीत दोसांझ की चुप्पी पर तंज कसा था।I did my best to avoid this but I failed.... I may be a spec in the scheme of things but my failure is enormous.... at least it feels like that .... my head hangs in shame. I could not protect the integrity of my nation. I am no one still I am everyone ..and I am a failure today. https://t.co/ymoL1BnFMj
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 27, 2021
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
झूठी शान की खातिर दी जा रही बेटियों की कुर्बानी, कैथल में बीते 7 दिनों में ऑनर किलिंग का दूसरा मामला

Recommended News

निक्की हेली ने साधा बाइडेन पर निशाना, कहा- राष्ट्रपति ने अमेरिका को बना दिया चीन पर बहुत अधिक निर्भर

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय

Shri Bhuvaneshwari Jayanti: सुखी एवं लंबी उम्र के लिए करें इन मंत्रों का जाप

Anant Chaturdashi: इस मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर