अवैध निर्माण पर कंगना ने दी सफाई ''शरद पवार की बिल्डिंग में हैं फ्लैट, मैं नहीं वो हैं जिम्मेदार''

9/10/2020 4:56:20 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस कंगना रनौत बीते कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है। अपनी दफ्तर पर बीएमसी का बुल्डोजर चलने के बाद कंगना का महाराष्ट्र सरकार पर गुस्सा फूट पड़ा है और लगातार ट्वीट के जरिए अपने मन की बात लोगों के सामने रख रही है। हाल ही में कंगना ने वायरल होते एक पोस्ट पर अपनी सफाई दी है औ साथ ही कहा है कि उन्होंने जिस बिल्डिंग में फ्लैट खरीदा है, वो शरद पवार की है, इसके लिए मैं नहीं वो ही जिम्मेदार है।


फैल रही झूठी खबरों पर कंगना ने ट्वीट कर लिखा, 'महाराष्ट्र सरकार के पैसे खाए हुए सूत्र फर्जी जानकारी फैला रहे हैं, बीएमसी ने कल तक मुझे कभी कोई नोटिस नहीं भेजा, वास्तव में मैंने सभी दस्तावेजों को बीएमसी से रेनोवेशन के लिए खुद मंजूरी ली थीं। @mybmc कम से कम अपने दुस्साहस के साथ खड़े होने का साहस करें, अब क्यों झूठ बोल रहे है?'
अगले ट्वीट में कंगना ने लिखा, 'यह सिर्फ मेरे लिए नहीं, बल्कि पूरी इमारत के लिए था और यह मेरा मुद्दा नहीं है, एक इमारत का मुद्दा है, जिसके लिए बिल्डर को पकड़ना होगा और यह इमारत शरद पवार की है। हमने फ्लैट उनके पार्टनर से खरीदा है, इसलिए वह जवाबदेह है।'

PunjabKesari


बताते चलें बीते बुधवार BMC अधिकारियों ने संरचनात्मक उल्लंघन के लिए कंगना के मुंबई के ऑफिस पर तोड़फोड़ की थी। बीएमसी की कार्रवाई के कुछ समय के बाद कंगना याचिका दायर की थी, जिसके बाद हाईकोर्ट ने बीएमसी को एक्सन लेने से मना किया था। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman prajapati


Recommended News

Related News