''यूजर बोले- प्रियंका-आलिया ने की मदद तुम तो बस BJP लिए काम कर रही हो'' तो एक्ट्रेस बोलीं-''मैं मदद का दिखावा नहीं करती''

5/1/2021 9:47:30 AM

मुंबई: कोरोना वायरस पैनडेमिक में प्रियंका चपोड़ा, निक जोनस, अक्षय कुमार, सोनू सूद, सलमान खान समेत कई स्टाक्स किसी ना किसी रूप में लोगों की मदद में जुटे हैं। स्टार्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए लोगों की दिक्कतों को हाइलाइट कर रहे हैं, ताकि संबंधित संसाधनों का इंतजाम हो सके।

वहीं कंगना एक के बाद एक ट्वीट कर लोगों को कई तरह की सलाहें दे रही हैं। इसके साथ ही वह ट्विटर पर लगातार ऐसे लोगों को आड़े हाथों ले रही हैं, जो सिस्टम की मंशा या कोशिशों पर सवाल उठा रहे हैं।ऐसे में एक यूजर ने कंगना ने पूछा कि सरकार को डिफेंड करने के अलावा लोगों की क्या मदद कर रही हैं, जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि वो अपने तरीके से लोगों की मदद कर रही हैं, सिर्फ गैलरी के लिए नहीं कर रहीं।

यूजर ने लिखा-'प्रियंका चोपड़ा और आलिया की तरह आपका कोई ट्वीट नहीं मिल रहा, जिसमें परेशान भारतीयों की मदद की मांग की गई हो। आप सिर्फ बीजेपी की छवि सुधारने के लिए काम कर रही हो। यह स्वीकार करने में क्या जाता है कि इस संकट में सरकार विफल रही है।'

इसका जवाब देते हुए कंगना ने लिखा- 'लोगों की मदद करने का सिर्फ ट्विटर जरिया नहीं। मैं लोगों की बेड्स, दवाइयों, वैक्सीन, ऑक्सीजन से मदद कर रही हूं। मेरे अपने प्रोफेशनल और पर्सनल सर्किल में इतने लोग हैं, जो मुझसे मदद के लिए संपर्क कर रहे हैं। मैं यह सब गैलरी के लिए नहीं कर रही। समझे डमी?'

हाल ही में कंगन कोविड पर भारत की आलोचना कर रहे देशों पर भड़कीं थी। कंगना ने एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में कंगना ने कहा-' नमस्ते दोस्तों। कोरोना के सिवाय ऐसी और भी बहुत सी चीजें हैं, जो कि बहुत ज्यादा डिस्टर्बिंग हैं और मैं आपसे डिस्कस करना चाहती हूं। जब भी भारत पर कोई क्राइसिस आते हैं, आपदा आती है तो एक इंटरनेशनल मुहिम चलती है।

View this post on Instagram

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

सारे देश एक साथ हो जाते हैं और भारत को ऐसे दिखाया जाता है, जैसे तुम लोग तो अभी-अभी बंदर से इंसान बने हो। तुमको तो पता ही नहीं है कि डेमोक्रेसी क्या होती है? तुम्हे किसको चुनना चाहिए? तुम्हे तो अकल ही नहीं है।'

Content Writer

Smita Sharma