''नाचने गाने वाली'' कहने पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री पर भड़की कंगना, बोली-''बेवकूक,मैं राजपूत हूं कमर नहीं हिलाती,हड्डियां तोड़ती हूं''
2/20/2021 9:16:43 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में हैं। बाॅलीवुड में फैले नेपोटिज्म से लेकर किसान आंदोलन और रिंकू मर्डर केस तक कंगना ने हर मुद्दे में अपनी राय रखी है। अपने इन्हीं बयानों की वजह से वह स्टार्स और कई नेताओं के निशाने पर भी आ जाती हैं। लेकिन कंगना भी इन सबको मुंह तोड़ जवाब देती हैं। ऐसा ही कुछ एक बार देखने को मिला।
हाल ही में कंगना ने कांग्रेस के पूर्व सांसद सुखदेव पांसे की टिप्पणियों पर पलटवार किया। दरअसल, कांग्रेस के पूर्व सांसद सुखदेव पांसे ने कंगना को 'नाचने गाने वाली' (आइटम गर्ल) बताया था। वहीं सांसद पर पलटवार करते हुए 'बेवकूफ' बताया।
कंगना ने ट्वीट कर लिखा-'ये जो कोई भी मूर्ख है, नहीं जानता है कि मैं दीपिका, कैटरीना या आलिया भट्ट नहीं हूं... मैं अकेली हूं जिसने आइटम नंबर करने से मना कर दिया था। मैंने बड़े हीरो (खान/कुमार) के साथ फिल्म करने को मना कर दिया था, जिसकी वजह से पूरा बॉलीवुडीया गैंग मर्द-औरतें मेरे खिलाफ हो गई हैं। मैं एक राजपूत महिला हूं मैं कमर नहीं हिलाती हूं, हड्डियां तोड़ती हूं।'
कांग्रेस के पूर्व सांसद और कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे सुखदेव पांसे ने कंगना को नाचने-गाने वाली बताया है।उन्होंने यह भी कहा है कि कंगना रणौत ने किसानों का अपमान किया है। सुखदेव पांसे ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य पुलिस ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की है। पिछले हफ्ते कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि वह कंगना रणौत की फिल्म की शूटिंग के विरुद्ध प्रदर्शन करेंगे।
कांग्रेस ने शूटिंग करने से रोका
कंगना मध्यप्रदेश में फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग कर रही थी और खबर आई कि कांग्रेस के कुछ नेता मध्यप्रदेश में 'धाकड़' की शूट रोकने के लिए आंदोलन करने की धमकी दे रहे थे। पुलिस ने कांग्रेस नेता के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Vighnaraja Sankashti Chaturthi: आज इन आसान उपायों से करें गणेश जी को प्रसन्न, विघ्न-बाधाएं होंगी दूर

पटना विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक ‘व्हीलर सीनेट हाउस' का नाम बदला, अब ये होगा नया नाम

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Weekly numerology (2nd-8th october): जन्मतिथि से जानिए आपके लिए कितना शुभ रहेगा यह सप्ताह