रामनवमी पर कंगना ने लिंगा भैरवी के मंदिर में की पूजा अर्चना, ट्रेडिशनल लुक में खूबसूरत दिखीं एक्ट्रेस
3/30/2023 3:31:28 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस कंगना रनौत बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो अपने काम के साथ-साथ बयानों को लेकर भी सुर्खियां बटोरती रहती हैं। इन सब के अलावा कंगना हिंदू देवी-देवताओं में खूब आस्था रखती हैं। उन्हें कई बार प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन करते देखा जाता है। हाल ही में रामनवमी के मौके पर कंगना ने लिंगा भैरवी मंदिर के दर्शन किए, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं और साथ में एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है।
तस्वीरें शेयर कर कंगना ने कैप्शन में लिखा- 'चैत्र के अंतिम नवरात्रि की सबको हार्दिक शुभकामनाएं। आज मैंने लिंगा भैरवी के मंदिर में पूजा और मेडिटेशन की। बहुत लोग ये समझते हैं कि सिर्फ भूखे रहना उपवास होता है, पेट खाली इसलिए रखते हैं ताकि उर्जा का बहाव कुंडलिनी के माध्यम से ऊपर के चक्करों में हो..ना कि सिर्फ मुलाधार और स्वादिस्तान में रहे। जहां अधिकतर उर्जा की सारी खपत होती है..भारी खाना नहीं खाना तो एक माध्यम है किसी उद्देश्य तक पहुंचने का। भूखे रहना कोई अपने आप में उद्देश्य नहीं है। इसलिए आराध्ना और साधना दोनों ही जरूरी है। क्या आपने उपवास के साथ साधना और मेडिटेशन की।'
शेयर की गई तस्वीरें में देखा जा सकता है कि लिंगा भैरवी मंदिर में दोनों हाथ जोड़ साधना और पूजा अर्चना करती नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने आरती का भी आनंद लिया।
लुक की बात करें तो इस दौरान कंगना ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं। पीच कलर की साड़ी और बालों में गजरा लगाए एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। फैंस कंगना की इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे है।
काम की बात करें तो कंगना रनौत जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी। इस फिल्म में लीड रोल करने के साथ कंगना ने इस खुद ही डायरेक्ट किया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

बसपा के प्रदेश प्रभारी अशोक सिद्धार्थ व दयाचंद पहुंचे शिमला, बोले-प्रदेश में पार्टी को करेंगे मजबूत

Ganga dussehra: घर पर इस विधि से करें स्नान, मिलेगा गंगा में डुबकी लगाने का लाभ

Mahesh Navami: महेश नवमी पर शिव जी होंगे प्रसन्न, आज हर इच्छा होगी पूरी

हत्या में बदला नाबालिग लड़के के अपहरण का मामला, ड्यूटी में कोताही बरतने पर 2 पुलिस कर्मी सस्पैंड