गोकुल नगरी पहुंच कंगना रनौत ने कान्हा को झूलाया झूला,वायरल हुईं बाॅलीवुड क्वीन की तस्वीरें

12/5/2021 1:10:05 PM

मुंबई:लंबे समय से विवादों में फंसी कंगना रनौत ने हाल ही में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर पहुंची। सबसे पहले कंगना उत्तर प्रदेश के मथुरा में पहुंची। इस दौरान की कई तस्वीरें उन्होंने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की थीं।

PunjabKesari

मथुरा के बाद कंगना गोकुल पहुंची। यहां उन्होंने कान्हा को झूलाया झूलाया। इस मौके पर कंगना गहरे हरे का सूट, पीला दुपट्टा, माथे पर चंदन और ढेर सारी फूलों की मालाएं पहनी नजर आई।

PunjabKesari

कान्हा झूला झुलाते वीडियो शेयर कर कंगना ने लिखा-'गोकुलधाम…. यहीं पर वासुदेव ने बालक कृष्ण को नंद बाबा को सौंप दिया... यह सचमुच सबसे मधुर अनुभव था...पुजारी ने कहा कि यह तुम्हारा भगवान कृष्ण नहीं है ... यहां वह यशोदा का नंदलाल है ... उसका बच्चा .. शोर मत करो, खड़े मत रहोबैठो ... उसे देखो आप एक बच्चे को कैसे देखते हैं और हंसते हैं या मुस्कुराते हैं नहीं तो वह रोएगा। उन्होंने मुझे व्हाइट  मक्खन और मिश्री दी... और मैंने बच्चे के झूला को धीरे से हिलाया और हँसी यही रस्म है...कितना रमणीय जय श्री कृष्ण।'

View this post on Instagram

A post shared by Kangana Thalaivii (@kanganaranaut)

गोकुल धाम में कान्हा को झुलाने के बाद कंगना श्री राधे की जन्म भूमि बरसाना पहुंची। इस दौरान की तस्वीर शेयर कर कंगना ने लिखा-'बरसाना में राधा जन्मभूमि
…. पुजारी ने मुझे एक इत्र और एक पान दिया और कहा कि श्री राधे हर समय स्वर्ग की खुशबू महसूस करती हैं … जिसे श्री नाथ प्यार करते थे लेकिन उन्हें उनसे मिलने की अनुमति नहीं थी इसलिए उन्होंने श्री राधे के इस मंदिर में उन्हें देखने के लिए एक महिला के रूप में कपड़े पहने, जहां उनकी शिशु रूप की पूजा की जाती है श्री कृष्ण को गोपी के रूप में पूजा जाता है जैसे कि महिला कपड़े पहने हुए ...श्रीकृष्ण के गोकुल से चले जाने के बाद राधे के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है… कई लोग कहते हैं कि राधा गुलाब की तरह गुलाबी, मंत्र की तरह सुंदर और कृष्ण से बड़ी थीं और साथ ही वे किसी तरह से संबंधित थीं… उन दिनों भी जैसे ही एक लड़की पैदा होती थी उसके पति का फैसला कर दिया जाता था तो कुछ लोग तकनीकी रूप से कहते हैं कि वह शादीशुदा भी थी

PunjabKesari

 

लेकिन जब कृष्ण ने गोकुल छोड़ा तो उन्होंने श्री राधे को अपनी बांसुरी दी और कहा कि वह फिर कभी बांसुरी नहीं बजाएंगे राधा के परिवार और बच्चे भी थे लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि कृष्ण के जाने के बाद गोकुल जब उदास और निराश हो गया तब श्री राधे ने अपनी बांसुरी बजाई और रासलीला ठीक वैसे ही की जैसे कृष्ण यमुना के तट पर करते थे।

View this post on Instagram

A post shared by Kangana Thalaivii (@kanganaranaut)


जैसा कि मैं कहती हूं कि इतिहास ने हमारी महिलाओं को आसानी से काट दिया और पुरुषों के लिए उनके योगदान को भी...कृष्ण को शायद यह पता था इसलिए उन्होंने श्री राधे से कहा तुम्हारे बिना मेरा नाम कभी नहीं बोला जाएगा और राधा के बाद हमेशा कृष्ण आएंगे।' 

View this post on Instagram

A post shared by Kangana Thalaivii (@kanganaranaut)

वर्कफ्रंट की करें तो हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म तेजस की शूटिंग पूरी की है। बता दें कि आने वाले समय में  वे धाकड़, टीकू वेड्स शेरू, सीता, इमली और जया जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News