कंगना बोलीं-''अपने देश और लोगों को आतंकवाद से बचाना हर राष्ट्र का मौलिक अधिकार है और भारत इजरायल के साथ'',यूजर्स ने की इंस्टा से भी बैन करने की मांग

5/14/2021 11:02:26 AM

मुंबई: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच इन दिनों संघर्ष जारी है। बीते हफ्ते  फिलिस्तीनी संगठन हमास और यरूशलम के बीच हिंसा ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है। दोनों तरफ से  रॉकेट हमले हुए और भारी तबाही का मंजर है।इस संघर्ष पर पूरी दुनिया नजर बनाए हुए है और इसे शांत करने की कोशिश की जा रही है। वहीं बाॅलीवुड की 'पंगा गर्ल' यानि एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी इसपर टिप्पणी की।

कंगना ने कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद के विरूद्ध इस युद्ध में भारत इजरायल के साथ खड़ा है। अपने देश और लोगों को आतंकवाद से बचाना हर राष्ट्र का मौलिक अधिकार है और इसमें भारत, इजरायल के साथ खड़ा है।

उन्होंने एक और पोस्ट शेयर कर लिखा-'वो आतंकवाद फैलाएंगे, जब आप करारा जवाब देंगे तो बेईमानी से पीड़ित बन जाएंगे। आप सिर्फ धरना प्रदर्शन भी करेंगे तो वो आपकी संसद और फाइव स्टार होटल पर धमाका कर देंगे। जो लोग उन्हें जवाब देना चाहते हैं उन्हें इजरायल से सीखना चाहिए।' कंगना के ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। कुछ फैंस उनके सपोर्ट में भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ ने तो कंगना के इंस्टाग्राम बैन करने की मांग कर डाली है।


 

लोगों ने जमकर किया ट्रोल

एक यूजर ने लिखा-'क्या कंगना भारत की विदेश सचिव हैं। भारत खुद अभी आपदा में झुलस रहा और यहां पढ़े लिखे लोग भाषणबाजी में समय बिता रहे हैं।' 

एक अन्य यूजर ने लिखा-'कंगना को ये भी नहीं पता होगा कि वहां क्या हो रहा है और किस लिए हो रहा है। लोगों ने फिलिस्तीन की तरफ नहीं देखने की शपथ ले रखी है।'

 


एक यूजर ने लिखा-'क्या बददिमाग, कुंठित और इस्लामोफोबिक कंगना रनोट जानती हैं कि असली आतंकवाद क्या है? रमजान की सबसे पाक रात लैलत-अल-कद्र में 300 रोजेदार लगातार घायल हुए थे और इस मूर्ख के लिए निहत्थे रोजेदार क्रूर आतंकवादी थे? वाह।'

एक यूजर ने लिखा-'कंगना मुझे नहीं लगता कि तुम्हें फिर कभी आतंकवाद के बारे में बात करनी चाहिए, क्योंकि यह पाखंड है। तुमने आज जो चीजें पोस्ट की हैं, वे आतंकवाद, नाजीवाद और हत्याओं की तरह तुम्हारा मैल दिखाती हैं। जो तुमने कहा, वही आतंकवाद भी कहेगा। तुम्हे शर्म आनी चाहिए कि तुम मासूमों की हत्या करने वालों का समर्थन कर रही हो। इससे फर्क नहीं पड़ता कि तुम किसे जमीन का हकदार बता रही हो, बल्कि इससे पड़ता है कि तुम बेगुनाहों की हत्याओं को सही बता रही हो। थू है तुम पर।'

एक यूजर ने लिखा-'कंगना रनौत हमारे अपने लोग कोविड के कारण मर रहे हैं। पीक और तीसरा दौर आना बाकी है और वह बकवास करने में व्यस्त है। मुझे लगता है कि हमारी सरकार का फोकस अपने देश पर होना चाहिए कि कैसे कोविड को टैकल और अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित किया जाए। उसे सोनू सूद से कुछ सीखना चाहिए।'


बता दें कि यरुशलम स्थित अल-अक्सा मस्जिद में फलीस्तीनियों और इजरायली सुरक्षा बलों के बीच सोमवार को झड़प हो गई थी, जिसमें कुछ फलीस्तीनियों के साथ-साथ बच्चे और सैकड़ों लोग मारे गए। इसके जवाब में हमास के चरमपंथी गुटों ने यरुशलम पर रॉकेट से हमला कर दिया, जिसमें करीब 20 लोगों की मौत की खबर है।

Content Writer

Smita Sharma