कोरोनाः कंगना का दिल्ली CM केजरीवाल पर तंज,बोलीं-'रायता फैलाकर अब मोदी जी बचाओ बचाओ चिल्लाने लगे'

4/19/2021 9:06:00 AM

मुंबई: एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाक बयान की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। पंगा गर्ल सोशल मीडिया पर सबसे दो-दो हाथ करती नजर आती हैं फिर चाहे वह बाॅलीवुड स्टार्स हो या फिर नेता ही क्यों न हो वह सोशल मीडिया पर भिड़ती ही रहती हैं।

PunjabKesari

हाल ही में अब कंगना ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को खरी खोटी सुनाई है। कंगना ने ट्वीट कर केजरीवाल पर तंज कसा है। दरअसल, हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर मदद मांगी जिसके बाद कंगना ने उस चिट्ठी को शेयर कर उन पर तंज कसा है।

 

कंगना ने ट्वीट कर लिखा- 'बचाओ बचाओ बचाओ.... मोदी जी बचाओ.... हमने जितना रायता फैलाना था फैला दिया है.... अब आप इसे साफ करो... ये रहा रायता और ये आपकी दिल्ली, संभालो। घुमा फीरा की बोलने से सिर्फ बात बदल सकती है उसका मतलब नहीं।'

 

PunjabKesari

हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स को कंगना का यह बयान रास नहीं है। जिसके चलते एक्टर एक बार फिर ट्रोल हो गईं। यूजर्स ने उन्हें सरकार की पैरवी करने पर खरी खोटी सुनाईं। एक यूजर ने कहा-'भगवान न करे तुम्हें ये सब झेलना पड़े जो आम जनता झेल रही है।' एक ने कहा-'इस मुश्किल वक्त में तुम इतनी बेदिल कैसे हो सकती हो, तुम वाकई क्रूर हो।'

 

PunjabKesari

PunjabKesari

बता दें कि दिल्ली में कोरोना रोज एक नया रिकॉर्ड बना रहा है। मरीजों की रोज बढ़ती संख्या में सबको अस्पतालों में रख पाना मुश्किल हो गया है। ऐसे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मरीजों की भारी संख्या को देखते हुए सबको बेड्स उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती बन गया है।

PunjabKesari

केंद्र सरकार के अस्पतालों में लगभग 10 हजार बेड्स उपलब्ध हैं। अभी इनमें से केवल 1800 बेड्स ही कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि इनके कम से कम सात हजार बेड्स कोरोना मरीजों के लिए सुरक्षित किए जाएं।

PunjabKesari
काम की बात करें तो तो कंगना की फिल्म 'थलाइवी' 23 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते रिलीज को टाल दिया गया है। इसके अलावा कंगना फिल्म 'तेजस' और 'धाकड़' में भी नजर आने वाली हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News