किसानों के पक्ष में क्रिकेटर रोहित शर्मा ने किया ट्वीट, कंगना बोलीं- धोबी का कुत्ता ना घर का ना घाट का

2/4/2021 1:28:34 PM

मुंबई. किसान अंदोलन के समर्थन में रिहाना के ट्वीट के बाद से एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव है। एक के बाद एक ट्वीट कर स्टार्स पर तंज कस रही है। रिहाना के ट्वीट का स्टार्स के साथ-साथ क्रिकेटर्स ने भी समर्थन किया है। अब कंगना ने क्रिकेटर रोहित शर्मा पर निशाना साधा है।

PunjabKesari
रोहित शर्मा ने किसान अंदोलन का समर्थन करते हुए कहा था- 'भारत हमेशा तब मजबूत हुआ है जब हम सब एकजुट होकर रहे हैं और समाधान निकालना वक्त की मांग है। हमारे किसान हमारे देश की भलाई में बहुत अहम रोल निभाते हैं और मुझे यकीन है कि हर कोई समाधान निकालने में अपना रोल बखूबी निभाएगा।'

PunjabKesari
जिसे रीट्वीट करते हुए कंगना ने कहा- 'सारे क्रिकेटर्स धोबी का कुत्ता ना घर का ना घाट का जैसे क्यों साउंड कर रहे हैं? किसान ऐसे कानूनों के खिलाफ क्यों होंगे जो उनकी भलाई के लिए हैं। ये आतंकी हैं जो बवाल मचा रहे हैं, कह दो ना इतना डर लगता है? कंगना के इस ट्वीट को ट्विटर ने डिलीट कर दिया है।' 

PunjabKesari
बता दें रिहाना के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर ट्वीट्स की बाढ़ आ गई। बॉलीवुड स्टार्स अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और करण जौहर ने भी किसान अंदोलन को लेकर अपनी जुबान खोली। कई लोगों ने इसका समर्थन किया तो कई लोगों ने इसका विरोध किया। ये जंग सोशल मीडिया पर लगातार जारी है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Parminder Kaur


Related News

Recommended News