कंगना ने किया मोदी सरकार के कृषि बिल का सपोर्ट, विरोध करने वालों की  एक्ट्रेस ने CAA से की तुलना

9/21/2020 8:49:50 AM

मुंबई: एक्ट्रेस कंगना रमौत इंडस्ट्री की उन हसीनाओं में सेए एक हैं जो हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखती हैं।  वह केंद्र और भाजपा सरकार के कई मुद्दों पर भी अपनी राय रखती रहती हैं। हाल ही में कंगना ने  सरकार के कृषि विधेयकों का समर्थन किया है। सरकार के अनुसार यह विधेयक कृषि क्षेत्र के विस्तार और विकास के लिए लाया गया।

इस बिल का समर्थन करते हुए कंगना  ने मोदी सरकार की तारीफ की है। इसके साथ ही इन विधेयकों का विरोध करने वाले विपक्ष की आलोचना की है। दरअसल, दो कृषि विधेयक पास होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों को बधाई दी।

पीएम मोदी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कंगना ने लिखा-'प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे गलतफहमी हो उसे समझाया जा सकता है मगर जो सोने की एक्टिंग करे, नासमझने की एक्टिंग करे उसे आपके समझाने से क्या फर्क पड़ेगा? यह वही आतंकी हैं सीएए से एक भी इंसान की नागरिकता नहीं गई मगर इन्होंने खून की नदियां बहा दीं।

 

इसले पहले कंगना ने शनिवार को कृषि विधेयक का समर्थन करते हुए एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा-'वह जो दिन-रात किसानों की दुर्दशा का शोर मचाते थे वही आज देशहित में किसानों के सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर बनाने वाले बिल का बहिष्कार कर, सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को रोकना चाहते हैं। इन दुखी लोगों के दुःख शायद कभी खत्म नहीं होंगे।' सोशल मीडिया पर कंगना के ये ट्वीट काफी वायरल हो रहे हैं।  

जानकारी के लिए बता दें कि  राज्यसभा में मानसून सत्र के सातवें दिन रविवार को भारी हंगामे के बीच दो कृषि विधेयकों को पास कर दिया गया। लोकसभा में पहले ही दोनों बिल पास हो गए थे। इसमें पहला है कृषक उत्पाद व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन एवं सरलीकरण) विधेयक 2020 और दूसरा है कृषक (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक, 2020।

Smita Sharma