लाल किले पर किसानों ने फहराया एक और झंडा तो भड़की कंगना,कहा-''देश का मजाक बना रखा है, जेल में डालो सबको''

1/26/2021 5:09:45 PM

मुंबई: गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर में किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली। कई जगहों पर हिंसा की भी खबरें आईं। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने लाल किले पर अपना झंडा फहरा दिया है। बताया जा रहा है कि ये झंडा खालसा पंथ का है। वहीं अब इस घटना पर बाॅलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत का रिएक्शन सामने आया है।  

कंगना ने वीडियो में कहा- 'दोस्तों हम देख रहे हैं कि कैसे आज गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर हमला हुआ। वहां पर खालिस्तान का झंडा लहराया गया है। ये गणतंत्र दिवस हमारे देश के लिए गर्व हैं।  जिस तरह देश ने कोरोना से उभरा है। हम कोरोना से लड़ ही नहीं रहे बल्कि पूरे देश का प्रतिनिधित्व भी कर रहे हैं। ये वक्त था कि हम इस चीज को मना सकते थे। लेकिन जिस तरह की लाल किले से तस्वीरें आ रही हैं उसने सबको हिलाकर रख दिया है।

ये लोग जो खुद को किसान कहते हैं। ये जो आतंकवादी हैं जिन्हें लोग प्रोत्साहन दे रहे हैं। आज हम दुनिया के सामने मजाक बन गए हैं, हमारी कुछ इज्जत नहीं रही। जब देखो हम गवारों की तरह ,चाहे कोई दूसरे देश का प्रधानमंत्री आए हम कभी भी नंगे होकर बैठ जाते हैं। अगर सब ऐसे ही करेंगे तो देश का कुछ नहीं होने वाला है। कोई अगर देश को 1 कदम आगे लेकर जाता है तो ये 10 कदम पीछे खींच देते हैं।'

View this post on Instagram

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

कंगना ने आगे कहा- 'उन सबको जेल में डालो जो इस किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं। मजाक बन कर रह गया है ये देश, इसका सुप्रीम कोर्ट, सरकार सब मजाक बन गया है।' 

 

 

इससे पहले कंगना ने ट्वीट कर भी किसानों की ट्रैक्टर रैली पर गुस्सा जाहिर किया था। कंगना ने ट्वीट कर लिखा-'झुंड बनकर रह गए हैं, अनपढ़, गंवार मोहल्लों में किसी के घर शादी हो या अच्छा त्योहार आए तो जलने वाले वाले ताऊ/चाचा/चाची कपड़े धोना या बच्चों को आंगन में शौच करवाना या खटिया लगाके बीच आंगन में शराब पीकर नंगे हो कर सो जाना। वही हाल हो गया है इस गंवार देश का। शर्म कर लो आज।' #RepublicDay
 


 

Smita Sharma