Twitter अकाउंट सस्पेंड होने पर भड़की रंगोली चंदेल,कहा-''ऐसे बायस्ड प्लेटफॉर्म की जरूरत नहीं''

4/17/2020 11:44:53 AM

मुंबई: बाॅलीवुड इंडस्ट्री की 'क्वीन' यानि कंगना रनौत की तरह ही उनकी बहन रंगोली चंदेल भी अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह आए दिन ट्विटर के जरिए अपनी राय लोगों के साथ शेयर करती रहती हैं।वहीं कल रंगोली  का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुरादाबाद में में पत्थरबाजी की घटना पर कमेंट को लेकर रंगोली का अकाउंट सस्पेंड किया गया है।कुछ दिनों पहले ट्विटर ने रंगोली को उनका अकाउंट सस्पेंड करने की चेतावनी भी दी थी। वहीं अब इस पूरे मामले पर रंगोली ने भी पलटवार किया है। रंगोली ने कहा-'यह पूरी तरह से पक्षपाती फैसला है। ट्विटर अमेरिकन प्लेटफॉर्म है, जो पूरी तरह भारत के खिलाफ और पक्षपाती है।

PunjabKesari

आप यहां हिंदू देवी-देवताओं का निरादर कर सकते हैं, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को आतंकवादी कह सकते हैं, लेकिन अगर आप हेल्थ वर्कर्स और पुलिस बल पर पत्थर बरसाने वालों के खिलाफ कुछ कहेंगे तो वो आपका अकाउंट सस्पेंड कर देंगे।' रंगोली ने आगे कहा-'  मुझे ऐसे किसी प्लेटफॉर्म को अपने ईमानदार विचारों और नजरिए से सशक्त करने की ज़रूरत नहीं है। इसलिए मैं अपना अकाउंट रिवाइव नहीं करूंगी। मैं अपनी बहन की प्रवक्ता थी। अब उनके इंटरव्यू सीधे देखा कीजिए। वो बड़ी स्टार हैं और उनके पास लोगों तक पहुंचने के बहुत तरीके हैं। एक पक्षपाती प्लेटफॉर्म को आसानी से नजरअंदाज किया जा सकता है।'

PunjabKesari

 

मुरादाबाद की घटना के बाद किया था ट्वीट

देशभर में इस वक्त कोरोना वायरस से निर्णायक जंग चल रही है। इस लड़ाई का सबसे अहम अंग वो डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ और वर्कर्स हैं, जो सबसे आगे रहकर कोविड 19 मरीजों की जांच और इलाज कर रहे हैं। मगर, कुछ लोग डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को ही अपना निशाना बना रहे हैं। उन पर हमले कर रहे हैं। मुरादाबाद में ऐसी ही एक घटना हुई है, जिसकी निंदा करते हुए रंगोली ने ट्वीट किया था, जिसको लेकर सोशल मीडिया में बवाल मच गया।

ऋतिक की साली की शिकायत पर बंद हुआ रंगोली का ट्विटर अकाउंट

रंगोली के ट्वीट की भाषा पर आपत्ति जताते हुए कई लोगों ने इसे रिपोर्ट किया, जिनमें ऋतिक रोशन की साली फराह खान भी शामिल थीं। शिकायतकर्ताओं ने रंगोली पर आरोप लगाया कि उनका ट्वीट एक समुदाय विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करता है और वैमनस्य की भाषा बोल रहा है। शिकायत के बाद ट्विटर ने रंगोली का वैरीफाइड एकाउंट सस्पेंड कर दिया। असल में रंगोलीने सुजैन खान की बहन और संजय खान की बेटी फराह खान अली को लेकर एक भद्दा ट्वीट किया था। जिस कारण ट्विटर इंडिया ने उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया है।

 

PunjabKesari

रंगोली के पक्ष में  सोना महापात्रा

रंगोली के ट्वीट का जहां विरोध किया जा रहा है, वहीं कई लोग उनके समर्थन में भी हैं। सिंगर सोना महापात्रा ने रंगोली के पक्ष में ट्वीट किया-'अभी अपनी टाइमलाइन पर पढ़ा कि रंगोली चंदेल-कंगना रनौत का हैंडल ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया है। मैं उनके सारे विचारों का समर्थन तो नहीं करती, लेकिन मैं उनकी अभिव्यक्ति की आजादी के साथ खड़ी हूं।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News