Twitter अकाउंट सस्पेंड होने पर भड़की रंगोली चंदेल,कहा-''ऐसे बायस्ड प्लेटफॉर्म की जरूरत नहीं''
4/17/2020 11:44:53 AM

मुंबई: बाॅलीवुड इंडस्ट्री की 'क्वीन' यानि कंगना रनौत की तरह ही उनकी बहन रंगोली चंदेल भी अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह आए दिन ट्विटर के जरिए अपनी राय लोगों के साथ शेयर करती रहती हैं।वहीं कल रंगोली का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुरादाबाद में में पत्थरबाजी की घटना पर कमेंट को लेकर रंगोली का अकाउंट सस्पेंड किया गया है।कुछ दिनों पहले ट्विटर ने रंगोली को उनका अकाउंट सस्पेंड करने की चेतावनी भी दी थी। वहीं अब इस पूरे मामले पर रंगोली ने भी पलटवार किया है। रंगोली ने कहा-'यह पूरी तरह से पक्षपाती फैसला है। ट्विटर अमेरिकन प्लेटफॉर्म है, जो पूरी तरह भारत के खिलाफ और पक्षपाती है।
आप यहां हिंदू देवी-देवताओं का निरादर कर सकते हैं, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को आतंकवादी कह सकते हैं, लेकिन अगर आप हेल्थ वर्कर्स और पुलिस बल पर पत्थर बरसाने वालों के खिलाफ कुछ कहेंगे तो वो आपका अकाउंट सस्पेंड कर देंगे।' रंगोली ने आगे कहा-' मुझे ऐसे किसी प्लेटफॉर्म को अपने ईमानदार विचारों और नजरिए से सशक्त करने की ज़रूरत नहीं है। इसलिए मैं अपना अकाउंट रिवाइव नहीं करूंगी। मैं अपनी बहन की प्रवक्ता थी। अब उनके इंटरव्यू सीधे देखा कीजिए। वो बड़ी स्टार हैं और उनके पास लोगों तक पहुंचने के बहुत तरीके हैं। एक पक्षपाती प्लेटफॉर्म को आसानी से नजरअंदाज किया जा सकता है।'
मुरादाबाद की घटना के बाद किया था ट्वीट
देशभर में इस वक्त कोरोना वायरस से निर्णायक जंग चल रही है। इस लड़ाई का सबसे अहम अंग वो डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ और वर्कर्स हैं, जो सबसे आगे रहकर कोविड 19 मरीजों की जांच और इलाज कर रहे हैं। मगर, कुछ लोग डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को ही अपना निशाना बना रहे हैं। उन पर हमले कर रहे हैं। मुरादाबाद में ऐसी ही एक घटना हुई है, जिसकी निंदा करते हुए रंगोली ने ट्वीट किया था, जिसको लेकर सोशल मीडिया में बवाल मच गया।
Thank you @Twitter @TwitterIndia @jack for suspending this account. I reported this because she targeted a specific community and called for them to be shot along with liberal media and compared herself to the Nazis. 🙏🙏🙏 . pic.twitter.com/lJ3u6btyOm
— Farah Khan (@FarahKhanAli) April 16, 2020
ऋतिक की साली की शिकायत पर बंद हुआ रंगोली का ट्विटर अकाउंट
रंगोली के ट्वीट की भाषा पर आपत्ति जताते हुए कई लोगों ने इसे रिपोर्ट किया, जिनमें ऋतिक रोशन की साली फराह खान भी शामिल थीं। शिकायतकर्ताओं ने रंगोली पर आरोप लगाया कि उनका ट्वीट एक समुदाय विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करता है और वैमनस्य की भाषा बोल रहा है। शिकायत के बाद ट्विटर ने रंगोली का वैरीफाइड एकाउंट सस्पेंड कर दिया। असल में रंगोलीने सुजैन खान की बहन और संजय खान की बेटी फराह खान अली को लेकर एक भद्दा ट्वीट किया था। जिस कारण ट्विटर इंडिया ने उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया है।
रंगोली के पक्ष में सोना महापात्रा
रंगोली के ट्वीट का जहां विरोध किया जा रहा है, वहीं कई लोग उनके समर्थन में भी हैं। सिंगर सोना महापात्रा ने रंगोली के पक्ष में ट्वीट किया-'अभी अपनी टाइमलाइन पर पढ़ा कि रंगोली चंदेल-कंगना रनौत का हैंडल ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया है। मैं उनके सारे विचारों का समर्थन तो नहीं करती, लेकिन मैं उनकी अभिव्यक्ति की आजादी के साथ खड़ी हूं।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Road Accident: बलिया में अनियंत्रित होकर पलटी स्कार्पियो, पूर्व विधायक छोटेलाल राजभर समेत 5 लोग घायल

Recommended News

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

इस दिन रखा जा रहा है ज्येष्ठ पूर्णिमा का व्रत, सही मुहूर्त में पूजा करने से मिलेंगे अचूक लाभ

मां लक्ष्मी को करना है खुश तो जरुर करें ये उपाय, प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगी धन की देवी

करसोग के देहरी में HRTC बस खाई में गिरी, 36 यात्री घायल