मैंने दिलजीत को ओपन चैलेंज दिया था कि वे सिर्फ एक बार कह दें कि वो खालिस्तानी नहीं लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया:कंगना रनौत

2/8/2021 9:14:08 AM

मुंबई: बाॅलीवुड की 'धाकड़ गर्ल' कंगना रनौत और और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के बीच की  नोंक-झोंक थमने का नाम नहीं ले रही है। देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कंगना और दिलजीत आपस में भिड़ते रहते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने एक बार फिर दिलजीत पर तंज कसा है।

Bollywood Tadka

कंगना ने इंटरव्यू के दौरान कहा-'मैंने दिलजीत को ओपन चैलेंज दिया था की वे सिर्फ एक बार कह दे कि वो खालिस्तानी नहीं है, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया।युवाओं को गुमराह करने का काम किया जा रहा है, उन्हें खालिस्तान के बारे में एक सपना दिखाया गया है।'

Bollywood Tadka

कंगना ने अपनी बात आगे जारी रखते हुए कहा- 'ट्रोल होने पर भी मैंने हिम्मत नहीं हारी है। मैंने अपने लिए कभी कुछ करने की कोशिश नहीं की। मैं जो कुछ भी कर रही हूं, वो अपने देश के लिए है। जो भी मैं कह रही हूं, वो भी इस देश के लिए ही है। मुझे इस देश से बहुत प्रोत्साहन और सम्मान मिलता है और यही मुझे उत्साहित करता है।'

 

Bollywood Tadka


बता दें कि कंगना ने बीते दिनों सिंगर दिलजीत दोसांझ को सोशल मीडिया पर खालिस्तानी कहा था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था-'देश सिर्फ भारतीयों का है, खालिस्तानियों का नहीं। बोल तू खालिस्तानी नहीं है। बोल तू कि जिन खालिस्तानियों ने आंदोलन में हिस्सा लिया, उनकी निंदा करता है। अगर तू ये बोलता है तो मैं माफी मांग लूंगी और तुझे सच्चा देशभक्त समझ लूंगी। जल्दी बोल, मैं इंतजार कर रही हूं।' वहीं कंगना के इस ट्वीट पर दिलजती ने कहा था-'मैं भारत के साथ हूं। जब भी कोई गलत काम करेगा वह सरकार देखेगी। यह उनका काम है। तू या मैं थोड़ी डिसाइड करेंगे। यह देश सिर्फ तेरा नहीं है सबका है भाई। इंडिया हमारा भी है भाई। तू जा यार, बोर न कर।'

 

Bollywood Tadka

बता दें क किसान आंदोलन के समर्थन में विदेशी सेलेब्स ने ट्वीट किया था। अमेरिकन पॉप सिंगर रिहाना, पूर्व पॉर्न स्टार मिया खलीफा और कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग शामिल थे। रिहाना के ट्वीट के बाद दिलजीत ने उनकी जमकर तारीफ की थी और उनके सम्मान में गाना 'रिरि-रिहाना' भी रिलीज किया था। इसके बाद कंगना दिलजीत पर भड़क गईं थीं और दोनों के बीच एक बार फिर ट्विटर वार देखने को मिली थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Related News

Recommended News