कंगना रनौत का ट्वीट- ''कोरोना इंसानों को मार रहा लेकिन धरती बचा रहा'', लोग बोले-''मैडम जब अपने पर आती है तब पता चलता है''

4/20/2021 10:57:15 AM

मुंबई: कोरोना की दूसरी लहर के कारण देश में  हाहाकार मचा हुआ है। हर दिन कोरोना के दो-ढाई लाख नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रही है। इस खतरनाक वायरस से बचने के लिए सरकार और एक्सपर्ट तरह तरह के उपाय बता रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कोरोना को लेकर ऐसा ट्वीट किया जो उन पर भारी पड़ गया।

PunjabKesari

कंगना के मुताबिक भले ही कोरोना से इंसान मर रहे हैं, लेकिन पृथ्वी की बाकी चीजें सही हो रही है। कंगना के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

PunjabKesari

कंगना ने लिखा-'आज इंसान खुद के बनाए वायरस से परेशान है। इसे वो एक दूसरे की अर्थव्यवस्था को गिराने के लिए भी इस्तेमाल कर रहे हैं। मैं जो कह रही हूं हो सकता है कुछ लोग इससे सहमत हो तो कुछ असहमत। लेकिन कोई भी इस बात से इंकार नहीं कर सकता कि 'अर्थ इज हीलिंग'। वायरस इंसानों को मार रहा, लेकिन बाकी सभी चीजों को ठीक कर रहा।'

PunjabKesari

एक दूसरे ट्वीट में कंगना ने धरती की देखभाल करने के टिप्स दिए। उन्होंने लिखा-'आइए पृथ्वी के लिए हम सभी समझदार बनें।' 
1 हम में से हर किसी को 8 पेड़ लगाना चाहिए। 
2 खरगोशों की तरह प्रजनन को रोकें। 
3 प्लास्टिक के उपयोग से बचें। 
4 खाना बर्बाद न करें। 
5 अपने आस-पास मौजूद मूर्खों से सावधान रहें। क्योंकि आप लोग जिम्मेदारी ले सकते हैं। समझदारी से रहो, अगर उन्हें संभाला नहीं गया, तो वे तुम्हें खत्म कर देंगे।'

PunjabKesari

एक यूजर ने लिखा- 'मैम कृपया कुछ समझदारी रखें। मैं काफी समय से आपका कट्टर समर्थक हूं। ये वायरस नहीं है जो ठीक कर रहा। ये इंसान ही हैं जो ठीक कर रहे। ये चीजें लॉकडाउन के कारण ठीक हो रही हैं। कोरोना चाइना को छोड़कर किसी का भला नहीं कर सकता।'

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

एक अन्य यूजर ने लिखा-'कंगना जी कृपया नींद से उठिए। यह अप्रैल 2021 है, 2020 नहीं। आपको 'अर्थ इज हीलिंग' अच्छा लग रहा है, जब लोग जीने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वहीं एक और यूजर ने लिखा-तुम्हें ये वायरस रोमांटिक लग रहा है, जिसने देश के हजारों परिवारों को खत्म कर दिया है।'


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News