कंगना ने शिवसेना को बताया सोनिया सेना, उद्धव ठाकरे पर लगाया देश की तुलना पाकिस्तान से करने का आरोप

10/26/2020 3:56:11 PM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच की तनातनी बढ़ती ही जा रही है। हाल ही में कंगना ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को उनके हालिया बयान पर जमकर खरी-खोटी सुनाई उनका कहना है कि उद्धव ठाकरे ने जब अपने भाषण में उन्हें गाली दी तो महिला सशक्तिकरण की बात करने वाला एक भी इंसान उनके लिए खड़ा नहीं हुआ। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने उद्धव और उनकी पार्टी के लोगों को सोनिया सेना बताया है।

PunjabKesari

वीडियो में कंगना ने कहा-'उद्धव ठाकरे तुमने कल (रविवार को) मुझे अपने भाषण में मुझे गाली दी, नमक हराम कहा। इससे पहले भी सोनिया सेना के कई लोगों ने मुझे जबड़ा तोड़ने या सरेआम मुझे मार देने की धमकी दी। हरामखोर कहा। कई अभद्र गालियां इससे पहले भी मुझे सोनिया सेना ने दी हैं। लेकिन नारी सशक्तिकरण के जो ठेकेदार हैं, उन्होंने कुछ नहीं कहा।'

PunjabKesari

कंगना ने आगे कहा-उ'सी भाषण में आपने मां पार्वती की जन्मभूमि हिमाचल के बारे में इतनी ज्यादा तुच्छ (ओछी) बातें की हैं। एक चीफ मिनिस्टर होकर आपने पूरे स्टेट को नीचे गिराया क्योंकि आप एक लड़की से नाराज हैं और वह लड़की आपके बेटे की उम्र की है। कंगना ने अपने वीडियो में मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से करने के पीछे की वजह बताई है।'

PunjabKesari

 

उन्होंने कहा- 'चीफ मिनिस्टर आप मुझसे बहुत नाराज हुए थे, जब मुझे धमकाने के बाद मैंने वहां की तुलना (क्योंकि वहां पर आजाद कश्मीर के नारे लगे थे और आपकी सोनिया सेना ने उसका बचाव किया था, इसलिए) पीओके से की थी। तब संविधान को बचाने वाले उछलकर आए थे। कल आपने उसी भाषण में भारतवर्ष की तुलना ही पाकिस्तान से की। अब वो संविधान वाले नहीं आएंगे क्योंकि उनके मुंह में कोई पैसा नहीं ठूंस रहा। मैं कहना चाहती हूं कि जितने भी देशभक्त हैं, उनकी कोई मदद नहीं करता। अगर आप देशभक्ति के बारे में बात करते हैं, देश के लिए कुछ करते हैं तो कौन-सा हम पर एहसान कर रहे हैं लेकिन देश विद्रोह के लिए आपके मुंह में पैसे ठूंसे जाते हैं।'

Bollywood Tadka

बता दें कि उद्धव ठाकरे ने रविवार को दशहरा रैली में कंगना का नाम लिए बिना कहा आप यहां रोजगार के लिए आते हैं और मुंबई को बदनाम करते हैं। जिन लोगों को अपने राज्य में ठीक से खाना नहीं मिलता है, वे यहां आते हैं। ठाकरे ने अपने ठाकरे ने अपने भाषण में दावा किया था कि गांजा की खेती हिमाचल में की जाती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि एक चेहरे का कहना है कि मुंबई पीओके है। मैं कहना चाहूंगा कि अनुच्छेद-370 हट चुका है। अगर हिम्मत दिखानी है तो वहां एक जमीन खरीदने की हिम्मत दिखाओ।

View this post on Instagram

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut) on


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News