''दीवाली के लड्डुओं में पीरियड्स का खून मिलाती है'' किसी जमाने में कंगना को डायन बुलाते थे लोग, पुराने दिनों को याद कर एक्ट्रेस ने कही ये बात

10/18/2022 9:28:22 AM

मुंबई: बाॅलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत अक्सर की किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में रहती हैं। वह नेपोटिजम से लेकर कई बातों को लेकर बी-टाउन स्टार्स को भी आड़े हाथ लेती रहती हैं। वहीं एक बार फिर उन्होंने दावा किया है कि बॉलीवुड में उनकी सफलता को लोग पचा नहीं पाए।

PunjabKesari

कंगना का कहना है कि एक एडिटर ने उन्हें चुड़ैल और उन्हें फिल्मों में सफलता के लिए काला जादू करने वाली तक बताया था। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस की मानें तो उन पर उस एडिटर ने यह आरोप तक लगा दिया था कि वे गिफ्ट के तौर पर भेजने वाले लड्डुओं में अपने पीरियड्स का ब्लड मिलाती हैं।

PunjabKesari

दरअसल, कंगना ने सोशल मीडिया पर सदगुरु के नाम से मशहूर आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे बता रहे हैं कि 200 साल पहले महिलाओं को चुड़ैल बताकर जिंदा जला दिया जाता था। इस वीडियो को शेयर कर कंगना ने लिखा-'अगर आपके पास सुपर पावर होता है तो आपको चुड़ैल कहा जाएगा। मुझे भी डायन कहा गया लेकिन मैंने खुद को जलने नहीं दिया उल्टा उनको.....हा हा हा...मैं रियल विच हूं वोहााहा आबरा का डाबरा...।'

PunjabKesari

कंगना ने आगे कहा-'साल 2016 में @saritatanwar2707 एडिटर ने लिखा कि मैंने सक्सेस पाने के लिए ब्लैक मैजिक का सहारा लिया और मैंने अपने पीरियड ब्लड को लड्डुओं में मिक्स कर दीवाली गिफ्ट के तौर पर उन्हें बांट दिया।हाहाहा...वो दिन मजेदार थे। कोई भी इस बात का भरोसा नहीं कर पा रहा था कि बिना फिल्मी बैकग्राउंड, पढ़ाई, गाइडेंस, एजेंसी, ग्रुप या दोस्तों/ बॉयफ्रेंड्स की मदद के बिना मैं टॉप पर थी इसलिए सबके पास सामूहिक रूप से एक ही जवाब था कि यह काला जादू है।'

PunjabKesari

वैसे कंगना पर काला जादू करने का आरोप उनके बॉयफ्रेंड रहे अध्ययन सुमन ने भी लगाया था। अध्ययन सुमन ने यह आरोप भी लगाया था कि कंगना उन्हें अपने पीरियड्स का खून पिलाती थीं। इन आरोपों पर कंगना ने एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में कहा था-जब लोग मेरा नाम लेते हैं और मेरे पीरियड ब्लड के बारे में बात करते हैं तो मुझे दुख नहीं होता लेकिन इसे ग्रॉस मत कहो।क्योंकि पीरियड ब्लड में ग्रॉस कुछ भी नहीं है। जब हम पीरियड्स के बारे में सोचते हैं तो यह रीप्रोड्यूस करने की मेरी क्षमता है जन्म देने की मेरी क्षमता है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनोट पिछली बार फिल्म 'धाकड़' में दिखाई दी थीं। उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'तेजस', टीकू वेड्स शेरू और 'इमरजेंसी' शामिल हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News