ट्रांसजेंडर मंजम्मा जोगती को पद्मश्री पुरस्कार मिलने पर लोगों ने उठाए सवाल तो भड़की कंगना,बोलीं-''नेशनलिस्जम जेंडर और धर्म नहीं चरित्र देखता है''

11/10/2021 10:24:03 AM

मुंबई: भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने हाल ही में इंडस्ट्री, खेल जगत से जुड़े और कई  टैलेंटेड लोगों को पद्म श्रीअवॉर्ड से सम्मानित किया। इस लिस्ट में कर्नाटक की ट्रांसजेंडर फोक डांसर मंजम्मा जोगातीभी शामिल हैं। मंजम्मा पहली ट्रांसजेंडर महिला हैं जिन्हें पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

मंजम्मा को पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने पर कई लोगों ने सवाल खड़े हैं। कुछ लोगों का कहना है कि सरकार LGBTQ समुदाय के सदस्यों को मोहरे के रूप में इस्तेमाल कर रही है।

अब कंगना रनौत जिन्हें खुद इस बड़े सम्मान से सम्मानित किया गया है उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है। उन्होंने इंस्टा स्टोरी अपनी बात रखते हुए कहा- 'नेशनलिस्जम जेंडर और धर्म नहीं देखता। यह किसी की अपनी अखंडता और चरित्र के बारे में है।'


खुद को अवाॅर्ड मिलने के बाद कही ये बात

 पद्म श्री मिलने के बाद कंगना ने एक वीडियो शेयर कर कहा था- 'कई साल पहले जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी तो एक सवाल मुझे काफी परेशान करता थाय मैं खुद से पूछती थी कि कुछ लोगों को पैसा चाहिए, कुछ को फेम और कुछ को अटेंशन, तो मुझे क्या चाहिए? लेकिन मैं जानती थी कि मेरे अंदर एक ऐसी लड़की है जो इज्जत कमाना चाहती है।आप सभी की तरफ से मिले इस गिफ्ट के लिए मैं आप सभी की आभारी हूं।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kangana Thalaivii (@kanganaranaut)

 

 कंगना ने आगे कहा- 'लोग मुझसे अक्सर ये पूछते हैं कि मुझे ये सब करके क्या मिलेगा? मैं क्यों ये सब करती हूं। ये तुम्हारा काम नहीं है तो ये अवॉर्ड मेरा उन सभी सवालों का जवाब है। पद्म श्री के रूप में जो मुझे सम्मान मिला है, ये बहुत लोगों के मुंह बंद करेगा।'

Content Writer

Smita Sharma