ट्रांसजेंडर मंजम्मा जोगती को पद्मश्री पुरस्कार मिलने पर लोगों ने उठाए सवाल तो भड़की कंगना,बोलीं-''नेशनलिस्जम जेंडर और धर्म नहीं चरित्र देखता है''

11/10/2021 10:24:03 AM

मुंबई: भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने हाल ही में इंडस्ट्री, खेल जगत से जुड़े और कई  टैलेंटेड लोगों को पद्म श्रीअवॉर्ड से सम्मानित किया। इस लिस्ट में कर्नाटक की ट्रांसजेंडर फोक डांसर मंजम्मा जोगातीभी शामिल हैं। मंजम्मा पहली ट्रांसजेंडर महिला हैं जिन्हें पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

PunjabKesari

मंजम्मा को पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने पर कई लोगों ने सवाल खड़े हैं। कुछ लोगों का कहना है कि सरकार LGBTQ समुदाय के सदस्यों को मोहरे के रूप में इस्तेमाल कर रही है।

PunjabKesari

अब कंगना रनौत जिन्हें खुद इस बड़े सम्मान से सम्मानित किया गया है उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है। उन्होंने इंस्टा स्टोरी अपनी बात रखते हुए कहा- 'नेशनलिस्जम जेंडर और धर्म नहीं देखता। यह किसी की अपनी अखंडता और चरित्र के बारे में है।'

PunjabKesari


खुद को अवाॅर्ड मिलने के बाद कही ये बात

 पद्म श्री मिलने के बाद कंगना ने एक वीडियो शेयर कर कहा था- 'कई साल पहले जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी तो एक सवाल मुझे काफी परेशान करता थाय मैं खुद से पूछती थी कि कुछ लोगों को पैसा चाहिए, कुछ को फेम और कुछ को अटेंशन, तो मुझे क्या चाहिए? लेकिन मैं जानती थी कि मेरे अंदर एक ऐसी लड़की है जो इज्जत कमाना चाहती है।आप सभी की तरफ से मिले इस गिफ्ट के लिए मैं आप सभी की आभारी हूं।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kangana Thalaivii (@kanganaranaut)

 

 कंगना ने आगे कहा- 'लोग मुझसे अक्सर ये पूछते हैं कि मुझे ये सब करके क्या मिलेगा? मैं क्यों ये सब करती हूं। ये तुम्हारा काम नहीं है तो ये अवॉर्ड मेरा उन सभी सवालों का जवाब है। पद्म श्री के रूप में जो मुझे सम्मान मिला है, ये बहुत लोगों के मुंह बंद करेगा।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News