ऋषभ शेट्टी की फिल्म ''कांतारा'' की दीवानी हुई कंगना रनौत, बोलीं- ''सब कुछ कमाल का है..एक्शन भी और थ्रिलर भी''
10/21/2022 1:38:15 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' इन दिनों खूब छाई हुई है। साउथ के बाद अब हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म जमकर कमाई कर रही है। कांतारा को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। कई स्टार्स इस फिल्म को लेकर अपनी राय रख चुके है। वहीं हाल ही में बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने भी इस फिल्म की जमकर तारीफ की है।
कंगना रनौत ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'इस फिल्म में सब कुछ कमाल का है। इसमें एक्शन भी है, थ्रिलर भी है। इसके अलावा एक्टिंग, डायरेक्शन और राइटिंग तो एकदम कमाल की है।' साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि वो ये फिल्म अपने परिवार के साथ देखने गई थी।
Kangana Ranaut is all praise for #Kantara after watching the film in theaters.#KanganaRanaut #KantaraMovie pic.twitter.com/Qya9Ghizb3
— Kangana Ranaut Daily (@KanganaDaily) October 20, 2022
कंगना के इस ट्वीट पर अन्य यूजर्स खूब कमेंट कर रहे है।
वहीं कंगना के काम की बात करें तो एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

तप की देवी मानी जाती है मां ब्रह्मचारिणी, ऐसा है देवी-दुर्गा का द्वितीय स्वरुप

Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि इस साल पूरे 9 दिन की होगी, ये है पूरी List

Chaitra Bhaumvati Amavasya: संवत की आखिरी अमावस्या पर करें इन चीजों का दान, खुलेंगे तरक्की के द्वार

Kitchen Vastu: रसोई की इस दिशा में रखा है गैस चूल्हा तो बढ़ जाएगी पैसे की तंगी!