जब कंगना ने खुद कहा था- ''मैं ड्रग एडिक्ट थी'', अपनी जिंदगी के बारे में भी किए खुलासे
9/13/2020 9:12:37 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों विवादों में बनी हुई हैं। सुशांत केस से लेकर बाॅलीवुड में फैले नेपोटिज्म और ड्रग धंधों को लेकर कंगना ने कई खुलासे किए। इसके साथ ही शिवसेना नेता संजय राउत से बहस के बाद कंगना और महाराष्ट्र सरकार के बीच ठन गई है। वहीं कंगना पर ड्रग्स लेने के आरोप भी लगे जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने जांच के इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल साइट पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कंगना कहती हैं-'जैसे ही मैं घर से भागी, एक-दो साल में मैं फिल्म स्टार थी, एक ड्रग एडिक्ट थी। मेरी जिंदगी में इतने सारे कांड चल रहे थे कि मैं ऐसे लोगों के हाथों में लग चुकी थी कि बहुत खतरा था। जब इतना सब हो रहा था मेरी लाइफ में तब में टीनएजर ही थी।' ये वीडियो इसी साल मार्च महीने का बताया जा रहा है
कंगना का वीडियो ऐसे समय वायरल हो रहा है, जब उन्होंने बॉलीवुड में भारी मात्रा में ड्रग्स के उपयोग को लेकर आरोप लगाए थे। कुछ दिन पहले ही कंगना ने दावा किया था 99% फिल्म इंडस्ट्री कोकीन के भरोसे है। एक्ट्रेस ने कहा था कि रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, विक्की कौशल जैसे टॉप स्टार्स और फिल्म मेकर अयान मुखर्जी को अपना ब्लड टेस्ट करवाना चाहिए, जिससे यह साबित हो सके कि उनके आरोप गलत हैं।
ड्रग पैडलर्स के साथ कोई लिंक निकला, तो मुंबई छोड़ दूंगी
बीते दिनों महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने अध्ययन सुमन के उस पुराने इंटरव्यू के आधार पर मुंबई पुलिस से जांच कराने की बात कही थी, जिसमें उन्होंने कंगना रनौत पर ड्रग्स लेने के आरोप लगाए थे। इस पर कंगना ने कहा था- मुंबई पुलिस उनका ब्लड टेस्ट करवाए। इससे वह बहुत खुश होंगी। उनकी कॉल रिकॉर्ड की भी जांच कराई जाए। अगर उनका ड्रग पैडलर्स के साथ कोई लिंक निकलता है और वह गलत साबित होती हैं तो वह मुंबई हमेशा के लिए छोड़ देंगी।
कंगना के 48 करोड़ के घर पर चला बीएमसी का हथौड़ा
कंगना के नए बने ऑफिस पर बीएमसी ने तोड़ दिया है। इस घर पर आरोप था कि ये अवैध तरीके से बना है। बीएमसी ने इस मकान पर नोटिस चिपकाया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Pradosh Vrat: आज है भाद्रपद मास का अंतिम प्रदोष, ये है पूजा का शुभ मुहूर्त

Pitru Paksha: इस दिन से शुरू होगा पितृ पक्ष, यह है पूरी List

Budhwar Ke Achuk Upay: श्री गणेश’ को प्रसन्न करने के लिए इस दिशा में बैठकर करें पूजा, होगा हर सपना पूरा

पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन के रुप में मनाई जाती है ईद-ए-मिलाद, जानिए त्योहार की खासियत