अनुराग कश्यप के स्टेटमेंट पर कंगना ने गिनाईं अपनी खूबियां, कहा- 'एक तो मैं बहुत बद्तमीज हूं, थोड़ी बिगड़ी..

9/17/2023 11:01:54 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस कंगना रनौत बॉलीवुड की 'धाकड़' एक्ट्रेस हैं, जो अपने बयानों से खूब सुर्खियां बटोरती हैं। वह किसी भी विवादित मुद्दे पर बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखती हैं और अपने खिलाफ बोलने वालों को भी मुंहतोड़ जवाब देना जानती हैं। अब हाल ही में डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने कहा कि कंगना टैलेंटेड हैं, मगर उनके साथ काम करना मुश्किल है। अब डायरेक्टर के इस स्टेटमेंट पर कंगना का रिएक्शन सामने आया है।


 
दरअसल, हाल ही में अनुराग कश्यप ने कंगना रनौत के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा था कि वह एक शानदार एक्ट्रेस हैं। बात जब काम की आती है तो वह ईमानदार होती हैं। उनके साथ अन्य समस्याएं भी होती हैं। हालांकि, जब उनके टैलेंट की बात आती है, तो कोई भी उनसे यह छीन नहीं सकता। एक एक्ट्रेस के रूप में, ईमानदार आलोचक के रूप में भी, उनके अंदर क्या है, इससे कोई निपटा नहीं सकता। उन्होंने कंगना को टफ एक्ट्रेस बताया था। 

PunjabKesari


डायरेक्टर की इस बात पर रिएक्ट करते हुए कंगना ने कहा, "इस बात से सब सहमत होते हैं लेफ्ट राइट दोनों विंग।" इसके बाद चार प्वाइंट्स में कंगना ने अपनी खूबियां गिनाईं। उन्होंने कहा-
- एक तो मैं बहुत बद्तमीज हूं।
- हिंसक और आतिवादी भी हूं। मुझे हिंसा पसंद है और हिंसा को मैं पसंद हूं।
- थोड़ी बिगड़ी हुई और बहुत जिद्दी हूं।
- भयंकर वाली टैलेंटेड मतलब G.O.A.T टाइप।

इसके बाद उन्होंने लिखा- इसे कहते हैं बैटमैन...वही हूं मैं।


वहीं, कंगना रनौत के काम की बात करें तो एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'चंद्रमुखी 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस के पास 'तेजस' है, जो 20 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Related News

Recommended News