टूलकिट विवाद: मौका देख फिर ट्विटर पर बरसीं कंगना रनौत,पूछा-''कौन ये हैं, मुट्ठीभर नशेड़ी, जो आसानी से खरीदे और बेचे जा सकते हैं''

5/28/2021 9:56:51 AM

मुंबई: केंद्र सरकार और सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म ट्विटर के बीच मान-मनौव्‍वल और रस्‍साकशी बढ़ती जा रही है। वहीं अब इस मामले में हमेशा बेबाकी से अपने विचार रखने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत भी कूद गईं हैं। अपत्त‍िजनक ट्वीट्स के कारण कंगना का अकाउंट सस्पेंड कर दिया था। ऐसे में पहले से माइक्रो ब्‍लॉगिंग साइट पर भड़की कंगना अब बरस पड़ी है। ट्विटर पर निशाना साधने के लिए उन्होंने इंस्टाग्राम का सहारा लिया है।

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने सवाल पूछा है कौन ये हैं ? मुट्ठीभर नशेड़ी, जो आसानी से खरीदे और बेचे जा सकते हैं।ट्विटर सरकारों को धमाकना और नियंत्र‍ित करना चाहता है, क्‍या सच में हमने ईस्‍ट इंडिया कंपनी से कुछ नहीं सीखा है? कंगना ने लिखा-'बेचारा ट्विटर अपनी अभ‍िव्‍यक्‍त‍ि की आजादी मांग रहा है, ट्विटर द ग्रेट, ससंद का अनिर्वाचित सदस्‍य, दुनिया का सर्वोच्च जज, मानवता के नैतिक कम्पास का रक्षक और इस शक्ति को मांगने या जबरदस्ती हासिल करने के लिए उनकी बुनियादी योग्यता या साख क्या है?'

PunjabKesari

 

मुट्ठीभर नशेड़ी, जो आसानी से खरीदे और बेचे जा सकते हैं

कंगना ने ट्विटर पर आरोप लगाए हुए कहा-'वे कौन हैं? मुट्ठीभर ड्रग्‍स लेने वाले लोग, जिन्हें आराम से खरीदा और बेचा जा सकता है, फॉलोअर्स से लेकर प्रमोशनल ट्वीट तक हर चीज की कीमत होती है, ये पैसे के लालची प्राइवेट बिजनेस मैन और पूंजीपति हैं जो देशों को चलाना चाहते हैं, सरकारों को धमकाना और नियंत्रित करना चाहते हैं? क्या सच में हमने ईस्ट इंडिया कंपनी से कुछ नहीं सीखा?'

PunjabKesari


बता दें, यह पहली बार नहीं है, जब कंगना ने ट्विटर पर भड़ास निकाली हो। ट्विटर पर रहकर ही वो कई बार ट्विटर को खरी-खरी सुनाती रही हैं। कुछ दिनों पहले कंगना का एकाउंट कुछ आपत्तिजनक ट्वीट्स के बाद स्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया गया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News