जावेद अख्तर मानहानि मामले में कंगना रनौत को मिली जमानत, एक्ट्रेस ने वारंट रद्द करने की अपील की थी
3/26/2021 9:47:49 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों कोर्ट कचहरी के चक्कर काट रही हैं। कंगना के खिलाफ कई तरह के केस चल रहे हैं। लेकिन अब कंगना को एक केस से राहत मिली हैं। धाकड़ एक्ट्रेस को गीतकार जावेद अख्तर द्वारा किए गए मानहानि केस में बुधवार को मुंबई की अंधेरी कोर्ट से जमानत मिल गई है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, कंगना रनौत को 15000 रुपये की जमानत और 20000 रुपए की नकद जमानत पर बेल दी गई थी।
इससे पहले कंगना रनौत कोर्ट में पेश हुईं और खुद के खिलाफ जारी जमानती वारंट को रद्द करने की मांग की थी। कंगना रनौत से 1 मार्च को कोर्ट में उपस्थित होने के लिए कहा गया था।
बता दें कि जावेद अख्तर ने पिछले साल नवंबर में मानहानि का केस किया था।।उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि कंगना रनौत ने उनके खिलाफ कई न्यूज चैनलों में जाकर गलत बयान दिए हैं, जिसकी वजह से उनकी छवि पर गहरा असर पड़ा है। खबरों के मुताबित सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कंगना रनौत ने बॉलीवुड की कई हस्तियों पर गुटबाजी का आरोप लगाया था।
कंगना रनौत इस दौरान जावेद अख्तर के बारे में कहा था कि उन्होंने रितिक रोशन के खिलाफ केस वापस लेने की धमकी दी थी। कंगना के इसी बयान को लेकर जावेद अख्तर ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करवाया था।
काम की बात करें तो कंगना फिल्म तमिलनाडु की दिवंगत जे जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' में नजर आने वाली हैं। फिल्म के ट्रेलर को लोग और फिल्म स्टार्स काफी पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा वह 'तेजस' और 'धाकड़' जैसे फिल्मों में भी काम करती दिखाई देंगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

भाजपा की दिल्ली इकाई कार्यकारिणी की बैठक में संगठनात्मक मुद्दों, आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा करेगी

मुंबई: हवाई अड्डे पर 11 विदेशी गिरफ्तार, 4.14 करोड़ रुपये मूल्य का 8.3 किलोग्राम सोना बरामद

Ratha Saptami : हर तरह के कष्ट से छुटकारा पाने के लिए इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा

एसएफआई ने विवादास्पद बीबीसी वृत्तचित्र, एबीवीपी ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का प्रदर्शन किया