ड्रेंसिंग सेंस पर ट्रोल करने वालों का कंगना का मुंहतोड़ जवाब- एक महिला को क्या पहनना क्या नहीं यह पूरी तरह से उसकी मर्जी...
10/19/2022 10:34:05 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वह अपने मन की बात लोगों के बीच रखने में कभी नहीं हिचकिचातीं। अब हाल ही में कंगना ने महिलाओं को उनकी इच्छा के अनुसार कपड़े पहनने के उनके अधिकार पर अपने विचार शेयर किए। उनका ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, हाल ही में कंगना ने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर ट्रांसपेरेंट टॉप में अपनी फोटो शेयर करते हुए रजनीश घई को जन्मदिन की बधाई दी। इसमें उनके लुक को लेकर जब ट्रोल किया जाने लगा तो एक्ट्रेस ने इसी आउटफिट में अपनी कुछ और तस्वीरें शेयर करते हुए ट्रोल्स को करारा जवाब दिया।
तस्वीर शेयर कर कंगना ने लिखा- सिर्फ इस बात पर जोर देना चाहती हूं कि एक महिला को क्या पहनना है और क्या नहीं यह पूरी तरह से उसकी मर्जी है। यह आपका बिजनेस नहीं है।
एक और तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने लिखा- 'मुझे लगता है मैंने अपनी बात कह दी है, इसलिए अब मैं ऑफिस जा सकती हूं।' कंगना का ये पोस्ट उनके कई फैंस को खूब पसंद आ रहा है और वह उनकी इस बात के साथ सहमति भी जता रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी। इसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखाई देंगी। कंगना के अलावा फिल्म में महिमा चौधरी, अनुपम खेर, विशाल नायक और श्रेयस तलपडे भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of december: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज है देवताओं के कोतवाल श्री भैरवनाथ का जन्म उत्सव, दुष्ट ग्रहों से बचने के लिए करें उपाय और पढ़ें कथा

Kaal Bhairav Jayanti: आज मनचाहे लाभ के लिए प्रीति योग में करें बाबा भैरव की पूजा

बुधवार को करें ये 4 अचूक उपाय, हर काम में सफलता दिलवाएंगे भगवान गणेश