Thalaivi Trailer: जयललिता बन गरजी कंगना- ''स्वाभिमान की इस लड़ाई में गिर सकते हैं, जख्मी हो सकते हैं पर पीछे नहीं हट सकते''
3/23/2021 2:07:26 PM

मुंबई. एक्ट्रेस कंगना रनौत आज अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। एक्ट्रेस ने बर्थडे के खास मौके पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' का ट्रेलर फाइनली रिलीज कर दिया है। कंगना जयललिता के किरदार में दमदार नजर आ रही है। कंगना के जयललिता के किरदार में डायलॉग रोगतें खड़े कर रहे हैं। कंगना के साथ तमिल सुपरस्टार अरविंद स्वामी एमजीआर के किरदार में नजर आ रहे हैं। फैंस इस ट्रेलर को खूब पसंद कर रहे हैं।
ट्रेलर में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के फिल्मी करियर और राजनीतिक संघर्ष को दिखाया गया है कि किस तरह वह फर्श से अर्श तक पहुंची। ट्रेलर में उस घटना को भी दिखाया गया है जब भरी सभा में जयललिता का अपमान किया गया था लेकिन इस सब को झेलते हुए भी वह आगे बढ़ी, रुकी नही और मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठी। ट्रेलर में जयललिता की एमजीआर के साथ नजदीकी को भी दिखाया गया है। जयललिता के किरदार में कंगना जो डायलॉग बोल रही है वे ट्रेलर में जान डाल रहे हैं। 'अभी तो सिर्फ पंख फैलाएं हैं उड़ान अभी बाकी है', 'स्वाभिमान की इस लड़ाई में गिर सकते हैं, जख्मी हो सकते हैं पर अब पीछे नहीं हट सकते हैं, 'महाभारत का दूसरा नाम है जया', 'अगर मुझे मां समझोगे तो मेरे दिल में जगह मिलेगी अगर मुझे सिर्फ एक औरत समझोगे तो तुम्हें...'। कंगना जयललिता के रूप में कमाल लग रही है।
बता दें विजय ने फिल्म 'थलाइवी' को डायरेक्ट किया है। यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज होगी। कंगना की इस फिल्म को 23 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। हाल ही में कंगना चौथी बार नेशनल अवॉर्ड जीता है। कंगना को फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड दिया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Masik Shivratri: आज है साल 2023 का आखिरी मासिक शिवरात्रि व्रत, जानें मुहूर्त और खास उपाय

नोएडा: समधी की हत्या मामले में फरार चल रहे 3 आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी हुआ बरामद

दाला में काला ! PAK में चुनाव से पहले आर्मी चीफ जनरल मुनीर गए अमेरिका, अटकलों का बाजार गर्म

हिमाचल सरकार के एक साल का जश्न कार्यक्रम थोड़ी देर में, प्रियंका नहीं आएंगी, सुक्खू गिनाएंगे 365 उपलब्धियां