फिल्म 'थलाइवी' का टीजर आउट, जयललिता के किरदार में पर्दे पर आग लगाने के लिए तैयार है कंगना
2/25/2021 11:32:36 AM

मुंबई. एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' को लेकर चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म का टीजर तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की 73वीं जयंती पर रिलीज किया गया है। जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।
कंगना ने खुद इसे ट्विटर पर शेयर किया है। टीजर में दमदार डॉयलाग दिखाया गया है और कंगना जयललिता के किरदार में दिखाई दे रही है। जिसके आस-पास बहुत भीड़ दिखाई दे रही है। टीजर शेयर करते हुए कंगना ने लिखा- 'जया अम्मा के लिए उनकी बर्थ ऐनिवर्सरी पर उनकी कहानी देखिए....थलाइवी 23 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में आ रही है।' फैंस टीजर को खूब पसंद कर रहे हैं और तारीफ भी कर रहे हैं।
To Jaya Amma, on her birthanniversary
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 24, 2021
Witness the story of the legend, #Thalaivi, in cinemas on 23rd April, 2021. @thearvindswami #Vijay @vishinduri @ShaaileshRSingh @BrindaPrasad1 @neeta_lulla #BhushanKumar @KarmaMediaent @TSeries @vibri_media #SprintFilms @ThalaiviTheFilm pic.twitter.com/JOn812GajH
बता दें कंगना तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता के किरदार में नजर आएंगी। इस किरदार को निभाने के लिए कंगना बहुत मेहनत की है। कंगना ने न सिर्फ भरतनाट्यम सीखा है, बल्कि तमिल भाषा पर भी अपनी पकड़ बनाई। इसके अलावा जयललिता के लुक में ढलने के लिए कंगना ने घंटों तक प्रोस्थेटिक मेकअप करवाया। 'थलाइवी' हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज होगी। इस फिल्म में कंगना के अलावा साउथ के स्टार अरविंद स्वामी भी नजर आएंगे। फिल्म 23 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
हार्दिक पांड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर का बयान

Recommended News

बालासोर मेडिकल कॉलेज पहुंची झारखंड की डाॅक्टरों की टीम, राज्य के 1 दर्जन से अधिक घायलों को देगी उचित इलाज

बंद किस्मत के ताले तोड़ने के लिए रविवार के दिन अपनाएं ये ज्योतिष उपाय, बनने लगेंगे बिगड़े काम

पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर फिर आतंकी हमला, एक सुरक्षाकर्मी की मौत

सोमवार के दिन शिवलिंग पर अर्पित करें ये खास चीजें, भर जाएगी आपकी खुशियों से झोली