भाई अक्षत की शादी के लिए उदयपुर पहुंची कंगना,वायरल हुईं प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें
11/11/2020 10:27:42 AM

मुंबई: बाॅलीवुड क्वीन कंगना रनौत इन दिनों भाई अक्षत रनौत की शादी की तैयारियां शुरु हो गई है।अक्षत की शादी उदयपुर में हो रही है। जहां एक्ट्रेस अपनी फैमिली के साथ पहुंची हैं। कंगना की फैमिली यहां द लीला पैलेस होटल में ठहरी हैं।
कंगना अपने छोटे भाई अक्षत रनौत का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन एन्जॉय कर रही हैं। सकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर शेयर की हैं।
इस दौरान कंगना ब्राउन कलर के सूट में नजर आ रही हैं। उनके परिवार का उदयपुर से प्यारा वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कंगना, रंगोली और उनके परिवार के लोग नजर आ रहे हैं।
भांजे के साथ कंगना की मस्ती
इससे पहले कंगना का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह अपने भांजे पृथ्वीराज के साथ मस्ती कर रही थीं। दोनों उदयपुर के होटल में थे पृथ्वी कंगना को किस करते दिखाई दे रहे थे। इससे पहले कंगना के भाइयों की शादी के कई वीडियोज और तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। इसमें कंगना और रंगोली जमकर डांस करती दिखाई दी थीं।
Maasi and Prithu time 💛 pic.twitter.com/FuiJ1mCNJ3
— Kangana Ranaut Daily (@KanganaDaily) November 10, 2020
बता दें कि कंगना ने द लीला पैलेस होटल को 10 नवंबर से 14 नवंबर तक के लिए बुक कर लिया है। खबरें हैं कि द लीला पैलेस होटल में बुधवार 11 नवंबर को हल्दी और संगीत है। संगीत और हल्दी की रस्म के दौरान राजस्थानी लोक कलाकारों अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। डिनर के बाद सभी घरवाले नौका विहार का लुत्फ उठाएंगे। उसके अगले दिन यानी 12 नवंबर को सुबह सवा नौ बजे भाई और अक्षत तथा ऋतु के फेरे होंगे और वह शादी के अटूट बंधन में बंध जाएंगे।
Video | Kangana with family enjoying a meal together before the big day pic.twitter.com/MMsk0jYvEQ
— Kangana Ranaut Daily (@KanganaDaily) November 10, 2020
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
UP के डिप्टी सीएम बोले- ''राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता, कांग्रेस व विपक्ष का होगा सफाया''

Recommended News

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

कुल्लू के नशाला गांव में भालू का आतंक, बहन के साथ मायके जा रही बुजुर्ग पर बोला हमला

Vaman Dwadashi: जीवन से सभी दुःख दूर करने के लिए करें वामन द्वादशी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त

सोमवार को इन 6 अचूक उपायों से करें भोलेनाथ को प्रसन्न, हर मनोकामनाएं होंगी पूरी