''600 करोड़ फूक दिए'' कंगना ने रणबीर-आलिया की फिल्म को बताया ''डिजास्टर'',बोलीं-''अयान मुखर्जी को जीनियस कहने वालों को डालो जेल''

9/10/2022 9:46:51 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' आखिरकार रिलीज हो गई है। शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले। कुछ लोग इस फिल्म को बहुत अच्छा बता रहे हैं तो वहीं कुछ इसे डिजास्टर बता रहे हैं।मिक्स रिव्यू मिलने के बाद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब साबित हुई है। 'ब्रह्मास्त्र' ने ओपनिंग डे पर शानदार कमाई की।

अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाली कंगना रनौत ने हाल ही में 'ब्रह्मास्त्र' की टीम पर निशाना साधा। इतना ही नहीं कंगना ने ये तक कह दिया है कि अयान मुखर्जी ने 600 करोड़ जला दिए।

कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ब्रह्मास्त्र के नेगेटिव रिव्यू शेयर करते हुए मेकर्स को झूठा बताया है। कंगना ने रिव्यू शेयर करते हुए लिखा-'ऐसा तब होता है, जब आप झूठ बेचने की कोशिश करते हैं। करण जौहर हर शो में लोगों को आलिया भट्ट और रणबीर को बेहतरीन एक्टर और अयान मुखर्जी को जीनियस कहने के लिए मजबूर करते हैं।उन्होंने धीरे-धीरे इस झूठ पर विश्वास करना शुरू कर दिया।'

'इससे क्या साबित होता है कि 600 करोड़ उस फिल्म के लिए जिसे ऐसे डायरेक्टर ने बनाया है जिसने अपनी जिंदगी में कभी एक भी अच्छी फिल्म नहीं बनाई है। भारत में फॉक्स स्टूडियो को इस फिल्म पर पैसे लगाने के लिए खुद को बेचना पड़ा और कितने स्टूडियो इस जोकर की वजह से बंद हो जाएंगे?'

कंगना यहीं नहीं रुकीं उन्होंने रणबीर-आलिया की शादी तक पर निशाना साधा और एक अन्य स्क्रीन शॉट को साझा करते हुए लिखा-'अब उनक गुटबाजी उन्हीं को काट रही है, बेबी पीआर से शादी, मीडिया को नियंत्रित किया, केआरके जेल में, रिव्यू खरीदे टिकट खरीदे,। वे सब कुछ बईमानी से कर सकते हैं लेकिन बना नहीं सकते तो सिर्फ एक अच्छी ईमानदार फिल्म।'


कंगना ने आगे लिखा- 'जो लोग भी अयान मुखर्जी को जीनियस कहते हैं उन्हें तुरंत जेल भेज देना चाहिए। उन्होंने इस फिल्म को बनाने में 12 साल लगा दिए, 14 डीओपी बदले, 400 से ज्यादा दिन फिल्म शूट की, 85 असिस्टेंट डायरेक्टर बदले और 600 करोड़ फूंक दिए। 'इसके साथ ही कंगना ने यह भी लिखा कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने की कोशिश की। इसके अलावा भी कंगना ने लंबी चौड़ी पोस्ट साझा की है।

410 करोड़ के बड़े बजट में बनी 'ब्रह्मास्त्र' की एडवांस बुकिंग भी जोरों पर चल रही थी। वहीं पहले दिन के शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से फिल्म का नेट कलेक्शन 36 करोड़ का रहा है और ग्रॉस कलेक्शन 43 करोड़ रहा।हिंदी में फिल्म की शुरुआत बाकी भाषाओं से बेहतर है और यह 32.50 करोड़ कमाने में सफल रही है। इसके अलावा तेलुगू में फिल्म ने 4 करोड़ का कारोबार किया।

Content Writer

Smita Sharma