देसी ऐप ''Koo'' पर कंगना की धाकड़ एंट्री, नए अकाउंट के साथ ट्विटर पर कसा तंज, बोलीं-भाड़े का घर भाड़े का होता है और अपना घर अपना

2/16/2021 12:33:42 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं और किसी भी मुद्दे पर राय रखने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट का सहारा लेती हैं। अब तक कंगना ट्विटर अकाउंट पर अपने ट्वीट्स के जरिए कईयों को खरी-खोटी सुनाई है, जिसके चलते वो कई बार विवादों में भी घिर चुकी हैं। लेकिन अब उन्होंने ट्विटर अकाउंट को छोड़ देसी ऐप पर कू पर एंट्री कर ली है। इस बात की जानकारी उन्होंने एक ट्वीट के जरिए फैंस को दी है। 

PunjabKesari

 

उन्होंने अपने कू एप के प्रोफाइल डिस्क्रिप्शन में लिखा- 'देशभक्त, गर्म खून वाली क्षत्रिय महिला।' इसके साथ उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ के पोस्टर की फोटो को अपनी प्रोफाइल पिक्चर में लगाया है, जिसमें वह एक्शन मोड अंदाज में हैं।

PunjabKesari

 

कंगना ने कू एप पर अपने पहले ही पोस्ट में ट्विटर पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा- 'हैलो, अब कू क्यों नहीं। यह नई जगह है सभी से मिलने की। मगर भाड़े का घर भाड़े का होता है, अपना घर कैसा भी हो अपना होता है।'

PunjabKesari


मालूम हो, इससे पहले कंगना ने अपने एक ट्वीट में ट्विटर छोड़ने का इशारा किया था। उन्होंने लिखा था, 'तुम्हारा समय खत्म हो गया है ट्विटर, अब कू एप पर शिफ्ट होने का टाइम आ गया है। वहां अपने अकाउंट के बारे में सभी के साथ जानकारी साझा करूंगी। अपने देश के बने कू एप का प्रयोग करने के लिए काफी उत्साहित हूं।'

PunjabKesari


इतना ही नहीं, ट्विटर को बैन करने के लिए कंगना ने पीएम नरेंद्र मोदी से भी अपील की थी। उन्होने पीएम को ट्वीट करते हुए लिखा था- 'माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, जो गलती पृथ्वीराज चौहान ने की थी वो बिलकुल मत करना, उस गलती का नाम था माफी। ट्विटर कितनी भी माफी मांगे बिलकुल माफ मत करना। वे भारत में गृह युद्ध के लिए साजिश रच रहे।' अपने ट्वीट के साथ ही कंगना ने #BanTwitterInIndia का भी इस्तेमाल किया था।

PunjabKesari

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News