डेंगू की चपेट में आईं कंगना,तेज बुखार के बाद भी ''इमरजेंसी'' के सेट पर कर रहीं हैं ''धाकड़ गर्ल'',टीम बोलीं-''यह जुनून नहीं पागलपन''

8/10/2022 8:34:29 AM

मुंबई: बाॅलीवुड क्वीन कंगना रनौत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि कंगना डेंगू की चपेट में आ गई हैं। बीमार होने के बावजूद भी वह आराम करने की बजाए अपनी अपकमिंग फिल्‍म 'इमरजेंसी' के सेट पर काम करने में लगी हुई हैं।

कंगना की इस ज्जबे को देख ये कहना गलत नहीं है कि वह अपने काम को लेकर काफी सीरियस है। कंगना के डेंगू की चपेट में आने की जानकारी एक्ट्रेस की टीम ने दी। इसके साथ साथ ही तेज बुखार में भी काम करने के उनके पैशन की सराहना भी की है।

मणिकर्णिका फिल्म्स की टीम ने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी के जरिए कंगना की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में कंगना को बीमार होने के बावजूद भी काम करते देखा जा सकता है। एक पोस्‍ट के कैप्‍शन में लिखा-'जब आप डेंगू से पीड़ित होते हैं तो आपका व्हाइट ब्लड सेल काउंट तेजी से कम होता जाता है और तेज बुखार भी आता है। इस कंडीशन में भी अगर आप काम करने आते हैं तो यह जुनून नहीं पागलपन है।हमारी चीफ कंगना रनौत ऐसी ही इंस्पि‍रेशन हैं।'

एक और पोस्ट में कंगना को संबोधित करते हुए लिखा- 'मैम, जल्‍दी ठीक हो जाओ।'

वहीं एक अन्‍य में लिखा- 'मोर पावर टू द क्‍वीन।' इसके जवाब में कंगना ने भी पोस्‍ट को रीपोस्‍ट करते हुए लिखा- 'थैंक्यू टीम, शरीर बीमार होता है, आत्मा नहीं। इतने प्यारे शब्दों के लिए शुक्रिया।'

बता दें कि कंगना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्‍म 'इमरजेंसी' की शूटिंग में बिजी हैं।वह इसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हें। इस फिल्‍म से उनका लुक पहले ही वायरल हो चुका है। कंगना के अलावा 'इमरजेंसी' में श्रेयस तलपड़े और अनुपम खेर भी हैं। श्रेयस तलपड़े पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभा रहे हैं। वहीं क्रांतिकारी नेता जेपी नारायण के किरदार में अनुपम खेर का लुक सामने आ चुका है। 

Content Writer

Smita Sharma