वैक्सीन की बर्बादी पर कंगना ने दिखाए तीखे तेवर, बोलीं- कितना स्टॉक वेस्ट हो गया, अब कह रहे हमारा नंबर कब आएगा, गंवार कहीं के

5/2/2021 11:01:23 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने देश में वैक्सीन की बर्बादी पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। इसके साथ उन्होंने लोगों से ऐसा न करने की अपील भी की है। कंगना का ये ट्वीट अब खूब वायरल हो रहा है।

PunjabKesari


कंगना ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए ट्वीट में लिखा- 'सच सरल है, जब कोरोना की पहली लहर आई सभी ने नियमों का पालन किया और सख्ती से प्रोटोकॉल पर ध्यान दिया। मोदी जी ने लोगों से जो कहा लोगों ने उसे माना, क्योंकि वे डर गए थे। टीकों ने अच्छे परिणाम दिखाए और फिर ओवर कॉन्फिडेंस आया।'


अगले ट्वीट में कंगना ने लिखा- 'अगर मोदी ने कहा कि टीके लगवाओ तो उन्होंने उसे टाल दिया और कहा कि पहले मैं क्यों, अगर वह लेता है तो मोदी तस्वीर क्यों, मेरी तस्वीर क्यों नहीं, अगर वह कहते हैं कि मास्क पहनो तो क्यों मास्क न्यूज स्टडी कहती है नो मास्क, अगर वह कहते हैं लॉकडाउन तो लोग कहते हैं कि हम खाएंगे क्या। उन्हें इस्तीफा देना चाहिए, शर्म करलो बेशर्मों।'


अपने आखिरी ट्वीट में धाकड़ गर्ल ने लिखा- 'अब इनको वैक्सीन चाहिए, लेकिन  जो वैक्सीन लग जाने चाहिए थे वो तो लगे नहीं, कितना स्टॉक वेस्ट हो गया। डॉक्टर्स इंतजार करते रहे क्यों ये लोग वैक्सीन लेना चाहते ही नहीं थे। अब 45 से ऊपर के लोग भाग कर आ रहे हैं तो 18 वाले कह रहे हैं कि हमारा नंबर कब आएगा। ये तो इस देश का हाल है, गंवार कहीं के।'


कंगना के ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं और फैंस उनके इन ट्वीट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News