सेलुलर जेल पहुंचीं कंगना रनौत,यहीं वीर सावरकर की काटी थी काला पानी की सजा, देशभक्त को शीश झुकाते हुए बोलीं- ये आजादी का वो सच जो कभी...

10/27/2021 8:18:24 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बी-टाउन की धाकड़ एक्ट्रेस होने के साथ-साथ राजनीती को लेकर भी काफी अवेयर रहती हैं। वह राजनीति से जुड़े हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। हाल ही में अंडमान निकोबार के सेलुलर जेल पहुंची।  ये वही जेल है जहां वीर सावरकर को काला पानी की सजा मिली थी। यहां पर उन्होंने वीर सावरकर सेल का दौरा किया। जिस जेल में सावरकर को रखा गया था, उसके बाहर एक पट्टी लगी है, जिस पर लिखा गया है कि विनायक दामोदर सावरकर इस कोठरी में 1911 से 1921 तक रहे।

कंगना ने जेल के अंदर से अपनी कई तस्वीरें शेयर की। शेयर की तस्वीरों में कंगना वीर सावरकर की फोटो के आगे ध्यान पर बैठी हुई हैं। दूसरी तस्वीर में वीर सावरकर के कक्ष की झलक दिखाई गई है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि कंगना सिर उठाए वीर सावरकर की तस्वीर की ओर देख रही हैं।

तीसरी तस्वीर में कंगना वीर सावरकर को नमन करती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ कंगना ने कैप्शन में लिखा-'आज मैंने अंडमान निकोबार के सेलुलर जेल में वीर सावरकर के कक्ष का दौरा किया। यह देख कर मैं अंदर तक हिल गई।

जब अमानवीयता अपने चरम पर थी तब मानवता भी वीर सावरकर जी के रूप में चरम पर पहुंच गई थी। उन्होंने हर क्रूरता का प्रतिरोध किया और दृढ़ संकल्प के साथ सामना किया।'

कंगना ने आगे लिखा-'वे (अंग्रेज) उनसे कितने डरे हुए होंगे जिसकी वजह से उन्होंने वीर सावरकर जी को उन दिनों काला पानी में रखा था। समुद्र के बीच में इस छोटे से द्वीप से बचना असंभव है, फिर भी अंग्रेजों ने वीर सावरकर जी को जंजीरों में डाल दिया, एक मोटी दीवार वाली जेल बनाई और उन्हें एक छोटी काल कोठरी में बंद कर दिया।'

 

अपनी बात जारी रखते हुए कंगना ने लिखा-'कल्पना कीजिए उस डर का कि वो अनंत समंदर के बीच कहीं हवा में उड़ा ना जाएं। वो लोग कितने कायर थे। यह कोठरी आजादी का सच है, ना कि वो जो हमें किताबों में पढ़ाया जाता है। मैंने कोठरी में ध्यान लगाया और वीर सावरकर जी के प्रति अपनी कृतज्ञता और गहरा सम्मान जताया। स्वतंत्रता संग्राम के इस सच्चे नायक को मेरा कोटि-कोटि नमन। जय हिंद।'


 बता दें कि कंगना को 25 अक्तूबर को चौथी बार सर्वश्रष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया। इस बार उन्हें फिल्म ‘मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी’ और ‘पंगा’ में उनके शानदार काम के लिए सम्मानित किया गया। 

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना हाल ही में  ‘थलाइवी’ में नजर आई थीं। अपकमिंग प्रोजैक्ट की बात करें तो वह  ‘धाकड़’ और ‘तेजस’ में दिखाई देंगी।

Content Writer

Smita Sharma