रिंकू शर्मा हत्या मामले को लेकर कंगना ने सीएम अरविंद केजरीवाल को घेरा, बोलीं- नेता बन गए, स्टेट्समैन भी बनें
2/13/2021 12:21:45 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर बेबाकी से बोलने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत दिल्ली में बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या के बाद से काफी गर्माई हुईं हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने रिंकू की हत्या पर कड़ा रिएक्शन दिया है और वे इस मामले को लेकर लगातार ट्वीट करती जा रही हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरा है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाली को संबोधित करते हुए कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, 'प्यारे अरविंद केजरीवाल जी, मुझे उम्मीद है कि आप रिंकू शर्मा के परिवार से मिलेंगे और उन्हें सपोर्ट करेंगे, आप पॉलिटिशियन हैं, उम्मीद है कि आप स्टेट्समैन भी बनें।'
इससे पहले भी कंगना ने रिंकू शर्मा हत्याकांड पर एक के एक ट्वीट कर अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा- 'इस देश का धर्मनिरपेक्षता आपके चेहरे पर आपको घूर रही है ... इस राष्ट्र पर शर्म आती है और हर कोई जो धर्मनिरपेक्षता नामक दुष्ट प्रतिशोधी क्रूर प्रथा को बढ़ावा देता है।'
एक ट्वीट में उन्होंने रिंकू शर्मा की फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'अपने भविष्य के लिए भक्ति, विश्वास और चमकते सपनों से भरी इस युवा और उसकी मासूम आँखों को देखें। उसने किसी के भगवान का अपमान नहीं किया था कि वह अपने स्वयं के राम को प्यार करता था और उनकी पूजा करता था .... यह धर्मनिरपेक्ष भारत है #JusticeForRinkuSharma'
इससे पहले भी उन्होने रिंकू के न्याय की मांग करते हुए लिखा था- 'रिंकू शर्मा के पिता के दर्द को महसूस करें और अपने बच्चों या परिवार के सदस्यों के बारे में सोचें...किसी दिन कोई और हिंदू जय श्री राम कहने पर सामूहिक रूप से मार दिया गया।'
Feel the pain of this father and think about your own children or family members, Another day another Hindu lynched just for saying Jai Shri Ram #JusticeForRinkuSharma https://t.co/nnLsnHOOAW
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 11, 2021
बता दें कि बुधवार रात को दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। जिस समय लोगों ने उस पर हमला किया था तो वह जय श्री राम के नारे लगा रहा था। रिंकू एक प्राइवेट अस्पताल में लैब टेक्नीशियन का काम करता था और बीजेपी युवा मोर्चा का सदस्य भी था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bihar Train News: पटना से राजगीर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल

Haryana: JJP अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का विस्तार, 39 वरिष्ठ पदाधिकारी घोषित

Somwar Upay: इन 4 उपायों से करें भोलेनाथ को प्रसन्न, सुख- समृद्धि के साथ मिलेगी सफलता

महू : पिकनिक मनाने जा रहे स्कूली बच्चों से भरी बस हादसे का शिकार, 15 से ज्यादा बच्चे घायल