रिंकू शर्मा हत्या मामले को लेकर कंगना ने सीएम अरविंद केजरीवाल को घेरा, बोलीं- नेता बन गए, स्टेट्समैन भी बनें

2/13/2021 12:21:45 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर बेबाकी से बोलने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत दिल्ली में बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या के बाद से काफी गर्माई हुईं हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने रिंकू की हत्या पर कड़ा रिएक्शन दिया है और वे इस मामले को लेकर लगातार ट्वीट करती जा रही हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरा है। 

PunjabKesari


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाली को संबोधित करते हुए कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, 'प्यारे अरविंद केजरीवाल जी, मुझे उम्मीद है कि आप रिंकू शर्मा के परिवार से मिलेंगे और उन्हें सपोर्ट करेंगे, आप पॉलिटिशियन हैं, उम्मीद है कि आप स्टेट्समैन भी बनें।'

PunjabKesari

 

इससे पहले भी कंगना ने रिंकू शर्मा हत्याकांड पर एक के एक ट्वीट कर अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा- 'इस देश का धर्मनिरपेक्षता आपके चेहरे पर आपको घूर रही है ... इस राष्ट्र पर शर्म आती है और हर कोई जो धर्मनिरपेक्षता नामक दुष्ट प्रतिशोधी क्रूर प्रथा को बढ़ावा देता है।'

PunjabKesari

 


एक ट्वीट में उन्होंने रिंकू शर्मा की फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'अपने भविष्य के लिए भक्ति, विश्वास और चमकते सपनों से भरी इस युवा और उसकी मासूम आँखों को देखें। उसने किसी के भगवान का अपमान नहीं किया था कि वह अपने स्वयं के राम को प्यार करता था और उनकी पूजा करता था .... यह धर्मनिरपेक्ष भारत है #JusticeForRinkuSharma'

 

PunjabKesari


इससे पहले भी उन्होने रिंकू के न्याय की मांग करते हुए लिखा था- 'रिंकू शर्मा के पिता के दर्द को महसूस करें और अपने बच्चों या परिवार के सदस्यों के बारे में सोचें...किसी दिन कोई और हिंदू जय श्री राम कहने पर सामूहिक रूप से मार दिया गया।'  

 

बता दें कि बुधवार रात को दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। जिस समय लोगों ने उस पर हमला किया था तो वह जय श्री राम के नारे लगा रहा था। रिंकू एक प्राइवेट अस्पताल में लैब टेक्नीशियन का काम करता था और बीजेपी युवा मोर्चा का सदस्य भी था।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News