करवाचौथः चांद के इंतजार में हुआ काजोल का बुरा हाल, बोलीं 'हे भगवान आसमान में नहीं तो फोन पे ही चांद
11/5/2020 1:51:32 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपनी बेटी न्यासा के साथ सिंगापुर में क्वालिटी टाइम बिता रही है। इस बार काजल ने अपना करवाचौथ सिंगापुर में रहकर ही मनाया और लेकिन इसकी झलक सोशल मीडिया पर भी शेयर की। इस दौरान काजल रेड साड़ी में कहर ढाती नजर आई। एक्ट्रेस का हटके अंदाज देख फैंस उनकी तस्वीरें से नजरे नहीं हटा पा रहे हैं। एक्ट्रेस की तस्वीरों को सोशल साइट्स पर बार-बार देखा जा रहा है।
लुक की बात करें तो इस दौरान काजोल रेड कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं। माथे पर बिंदी, गले में चोकर और मैचिंग इयरिंग्स उनके लुक को चार-चांद लगा रहे है और हाथों में लाल चूड़ियां उनकी खूबसूरत को और भी बढ़ा रही हैं।
रेड साड़ी में एक्ट्रेस सीड़ियों पर बैठी पोज दे रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए काजल ने जबरदस्त कैप्शन दिया है।
एक्ट्रेस ने लिखा, टू मून...हंगर गेम्स शुरू. फन के लिए आगे बढ़ाएं ( कैप्शन जरूर पढ़ें)...
चांद का इंतजार बेहद धैर्य और प्यार के साथ
धीरे- धीरे खो रहा है
सीरियल किलर हो रहा है
अगर खाना नहीं मिला तो
हे भगवान आसमान में नहीं तो सही फोन पे तो चांद दिखा दे
एक्ट्रेस का ये फोटोशूट किलर लग रहा है कि फैंस उनकी तारीफ करते ही नहीं थक रहे।
काम की बात करें काजोल को आखिरी बार प्रियंका बनर्जी की शॉर्ट फिल्म देवी में देखा गया था, जिसमें नेहा धूपिया, नीना कुलकर्णी, श्रुति हासन, संध्या म्हात्रे, मुक्ता बर्वे, शिवानी रघुवंशी, रमा जोशी और यशस्विनी दायमा भी नजर आईं थीं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
शहर की सडक़ों व चौराहों को दिया जाएगा भव्य रूप, पार्कों में लगाई जाएंगी एलईडी लाइटें - डॉ. कमल गुप्ता
