Video: ''डीडीएलजे'' के 24 साल हुए पूरे, इस मशहूर सीन को रीक्रिएट कर काजोल फिर बनीं ‘सिमरन''

10/21/2019 2:03:30 AM

मुंबईः बॉलीवुड की चुलबुल एक्ट्रेस काजोल की सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ने अपने 24 साल पूरे कर लिए हैं। अपनी इस फिल्म के रिलीज के 24 साल पूरे होने पर कोजल ने इस फिल्म का एक आइकॉनिक सीन रिक्रिएट किया है। बता दें इस फिल्म को यश चोपड़ा ने साल 1995 बनाकर रिलीज किया था। फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, अमरीश पुरी और अनुपम खेर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। 
PunjabKesari
रिलीज के 24 साल बाद आज भी फिल्म को दर्शक यूनिक फिल्म का दर्जा देते हैं।
PunjabKesari
काजोल ने इस फिल्म के अपने एक सीन को रीक्रिएट किया है। काजोल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डीडीएलजे के एक सीन को रीक्रिएट कर वीडियो शेयर किया है। 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Still got the specs & still reading in weird places even after 24 years. #24YearsOfDDLJ

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on Oct 18, 2019 at 9:35pm PDT

यह वह सीन है, जब फिल्म में ‘सिमरन' का किरदार अदा कर रही काजोल ट्रेन के एक कोने में बैठकर किताब पढ़ती रहती हैं। इस सीन के ओरिजिनल वर्जन में काजोल ने यलो कलर की ड्रेस पहनी हुई है और चश्मा लगा रखा है। सीन के मूल रूप को बरकरार रखने के लिए काजोल ने यलो टॉप और चश्मा पहनकर इसे शूट किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘‘डीडीएलजे के 24 साल हो जाने के बाद, आज भी चश्मा लगाए अजीब जगहों पर पढ़ रही हूं।'' 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pawan Insha


Recommended News

Related News