कई रिजेक्शन के बाद कैलाश खेर ने की थी ''सुसाइड'' की कोशिश, बोले- एक वक्त मैंने सब कुछ खो दिया था

12/1/2020 1:58:59 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. अपनी दमदार अवाज से लोगों के दिलों में पहचान बनाने वाले सूफी सिंगर कैलाश खेर ने म्यूजिक इंडस्ट्री में 15 साल पूरे कर लिए हैं। कैलाश ने बहुत कम समय में बड़ा मुकाम हासिल किया है। उन्होंने बतौर इंडिपेंडेंट म्यूजिशियन म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा था। आज कैलाश खेर की गिनती भारत के बेहतरीन सिंगर्स में होती है।   

PunjabKesari


अपनी जर्नी को याद करते हुए कैलाश खेर ने एक न्यूज पोर्टल को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बताया, "मेरी जर्नी बहुत सुंदर रही है। शुरुआत में कोई भी मेरे ऊपर विश्वास नहीं किया। एक वक्त ऐसा भी आया जब मैं टूट गया। मैंने बहुत सारे रिजेक्शन देखे और इसकी आदत सी हो गई थी, लेकिन इससे मैं कभी भटका नहीं। अब मुझे इंडस्ट्री में 15 साल हो गए हैं और भगवान की कृपा से मैं संगीत के क्षेत्र में पद्म श्री पुरस्कार पाने वाला सबसे युवा हूं। हालांकि मुझे यह 2017 में मिला, इसके लिए मेरा पहला नामांकन 2013 में आया जब एक अलग सरकार सत्ता में थी।"

PunjabKesari


सिंगर ने आगे बताया, ''म्यूजिक सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए नहीं है, ये एक थेरैपी है। भारत अपने आप में एक दुनिया है और जब मेरे देश में लोग मुझे बधाई देते हैं, तो यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। जब लोग मुझे बताते हैं कि मेरे म्यूजिक ने उन्हें एक नया जीवन दिया है, चीजों को देखने का एक नया दृष्टिकोण दिया है, यह मुझे खुश करता है। ऐसे कई लोग हैं जो मेरी प्रशंसा करते हैं, लेकिन जब मैं इस तरह के शब्द सुनता हूं, तो मुझे लगता है कि मुझे मेरा असली इनाम मिला है।''

PunjabKesari


इसी बीच कैलाश खेर ने अपनी जर्नी के बुरे दौर को भी याद किया और कहा, ''जब मैं मुंबई आया, तो मुझे बहुत सारे रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। मेरे पास कोई नहीं था और यही मुझे प्रभावित करता है। मुझे जीवन में इतना दुख हुआ कि मैंने खुद को मारने की भी कोशिश की। एक वक्त मैंने सब कुछ खो दिया था हारने के लिए और कुछ नहीं था और यही मुझे प्रेरित करता है।''

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman prajapati


Recommended News

Related News