यौन उतपीड़न के अारोपों पर कैलाश खेर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ''गलतफहमी हुई है...''

10/9/2018 1:33:39 PM

मुंबई: जब से बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं तब से हर एक्ट्रेस अपने साथ हुए हादसे पर खुलकर बात कर रही है। हाल ही में फेमस सिंगर कैलाश खेर पर पत्रकार नताशा हेमरजानी ने यौन उतपीड़न का आरोप लगाया था। यहीं नहीं इसके अलावा विदेशी पत्रकार ने भी लगाए हैं। जिस पर अब कैलाश खेर ने चुप्पी तोड़ते हुए अपनी सफाई दी है।

 


कैलाश खेर ने कहा - 'जब इन आरोपों का पता चला तो बहुत निराशा हुई। मुझे इस बात के बारे में तब पता चला जब मैं पटना में था। मुझे नहीं याद है कि कभी ऐसी कोई घटना हुई है। मेरी छोटी सी दुनिया है और उसी में व्यस्त रहता हूं। अगर फिर भी किसी को कोई गलतफहमी हुई है तो मैं माफी चाहता हूं। जो लोग मुझे जानते हैं और उनके साथ काम कर चुके हैं वह जानते हैं कि मैं इंसानियत का कितना सम्मान करता हूं। खास तौर पर महिलाओं का कितना सम्मान करता हूं। उन महिलाओं का खासतौर पर सम्मान करता हूं जो मीडिया में काम करती हैं क्योंकि उनका काम बहुत मुश्किल हैं।'

 


 कैलाश खेर और जुल्फी सैयद के खिलाफ फोटो जर्नलिस्ट नताशा हेमरजानी ने ट्वीट कर यौन शोषण का आरोप लगाया है। नताशा ने ट्वीट किया कि 'मेरा मी टू कैंपेन सिंगर कैलाश खेर और मॉडल जुल्फी सैयद के खिलाफ है। ये साल 2006 की बात है जब मैंने मुंबई, हिंदुस्तान टाइम्स में बतौर फोटो जर्नलिस्ट ज्वाइन किया था। मैं और मेरी एक महिला सहकर्मी को कैलाश खेर के घर एक इंटरव्यू के लिए भेजा गया, जिससे मैं उनकी फोटो ले सकूं। इंटरव्यू के दौरान कैलाश हमारे एकदम पास आकर बैठ गया। वह बार-बार हमारी जांघों पर हाथ रखने की कोशिश कर रहा था। हम वहां इंटरव्यू खत्म करके जल्दी ही निकलकर भागे। जुल्फी सैयद के साथ भी मुझे ऐसा ही कुछ सामना करना पड़ा। एक इवेंट को कवर करने के लिए कई फोटोग्राफर्स, पत्रकार, मॉडल और कुछ दूसरे लोगों को एक क्रूज शिप पर बुलाया गया। मैं अपनी एक महिला सहकर्मी के साथ उस इवेंट को कवर करने के लिए पहुंची। इस दौरान जुल्फी और वहां मौजूद दूसरे मॉडल से हमारी बातचीत हुई। मैंने अपना फोन जुल्फी के कमरे में चार्ज के लिए लगा दिया था। डिनर और डांस खत्म करने के बाद मेरी सहकर्मी सोने के लिए चली गई। वहां पर मैं कुछ दूसरे मॉडल और जुल्फी के साथ थी। उसने मुझे किस किया और मैंने भी उसे। फिर हमने डिसाइड किया कि इस बात को हम यहीं खत्म करते हैं और ज्यादा नहीं सोचते। उसके बाद मैं सोने के लिए जाने लगी। तभी मुझे याद आया कि मेरा फोन जुल्फी के कमरे में ही है। मैंने उससे पूछा कि क्या मैं अपना फोन ले लूं। मेरे अंदर घुसते ही जुल्फी ने दरवाजा बंद कर दिया। और जबरन मुझे खींचकर किस करने लगा हालांकि अगले दिन जुल्फी सैयद ने मुझसे माफी मांग ली।'
 

Konika