डार्क आईज मेकअप..ऑल ब्लैक लुक..लॉस एंजिल्स में स्पॉट हुईं Julia Fox, बोल्ड फैशन स्टेटमैंट से खींचा ध्यान
8/14/2022 3:38:02 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल जूलिया फॉक्स को उनके रिस्की और डेरिंग आउटफिट्स के लिए जाना जाता है। लो-राइज जींस हो या कोई क्लासिक लेदर आउटफिट, एक्ट्रेस हर ड्रेस को अपने ही स्टाइल में कैरी करती हैं और अपने लुक से देखने वालों के होश उड़ा देती हैं। बीते शुक्रवार जूलिया को लॉस एंजिल्स में स्पॉट किया गया, जहां उनका ऑल ब्लैक लुक में बेहद बोल्ड अवतार देखने को मिला। अब एक्ट्रेस की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
लुक की बात करें तो इन तस्वीरों में सिर से लेकर पैर तक (Head to Toe) ब्लैक लुक में नजर आ रही हैं।
बालों को उन्होंने ब्लैक कैप के साथ स्टाइल किया है।
ऑफ शोल्डर मिनी ड्रेस के साथ उन्होंने थाई हाई शूज पेयर किए हैं और साथ ही हाथ में मैचिंग छोटा सा पर्स कैरी किया है।
इस लुक के साथ डार्क आइज मेकअप उनके लुक को डिफ्रेंट बना रहा है। वह अपने लुक से लोगों का खूब ध्यान खींच रही हैं और फैंस को उनका ये लुक काफी पसंद आ रहा है।
फैशन और डिफ्रेंट आउटफिट्स के अलावा जूलिया फॉक्स को किम कार्दशियन के एक्स हस्बैंड कान्ये वेस्ट के साथ अफेयर के लिए भी जाना जाता है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bihar Train News: पटना से राजगीर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल

Haryana: JJP अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का विस्तार, 39 वरिष्ठ पदाधिकारी घोषित

Somwar Upay: इन 4 उपायों से करें भोलेनाथ को प्रसन्न, सुख- समृद्धि के साथ मिलेगी सफलता

महू : पिकनिक मनाने जा रहे स्कूली बच्चों से भरी बस हादसे का शिकार, 15 से ज्यादा बच्चे घायल