टीवी की कुमकुम ने दी कोरोना को मात, 11 दिन बाद बेटी से मिल भावुक हुईं जूही बोलीं-''आंसू आते हैं जब बच्चे आपका इंतजार कर रहे हों''

1/16/2022 12:41:14 PM

मुंबई: 'कुमकुम-एक प्यारा सा बंधन' फेम जूही परमार हाल ही में कोरोना पाॅजिटिव पाईं गईं थीं। कोविड पाॅजिटिव आने के बाद जूही ने खुद को आइसोलेट कर लिया था। वहीं अब उन्होंने कोरोना को मात दे दी है। 11 दिनों के आइसोलेशन के बाद, वह अपनी फैमिली से फिर से मिलीं। जूही ने आइसोलेशन के दौरान उनकी बेटी समायरा की देखभाल करने के लिए अपने पैरेंट्स का आभार भी जताया।

बेटी और पैरेंट्स से मिलने पर जूही काफी इमोनशल हो गईं। उन्होंने इसका एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है। वीडियो में समायरा और उनके पैरेंट्स के साथ उनकी वीडियो कॉल के पलों को दिखाया।

जूही परमार ने इस दौर को बेहद चुनौतीपूर्ण बताया, खासकर एक मां के तौर पर। इस वीडियो के साथ जूही ने लिखा-'2022 तुम बहुत ही चुनौतीपूर्ण रहे। साल की शुरुआत समायरा के अस्वस्थ होने से हुई, जिसके बाद मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई। मुझे पूरा यकीन था कि मुझे कोविड नहीं है क्योंकि मैं अतिरिक्त सावधानी बरतती हूं लेकिन हो गया।'

View this post on Instagram

A post shared by Juhi Parmar (@juhiparmar)

उन्होंने आगे लिखा-'नियमों के मुताबिक 7 दिनों में मैं क्वारंटीन से बाहर आ सकता थी, लेकिन मैंने तब तक टेस्ट पर टेस्ट करवाए जबतक मेरी रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आई और यहां 11 दिनों के बाद हमारे दोबारा मिलने की झलक है. अभी के लिए मैं खुशी के आंसूओं के साथ शुरू करती हूं, वहां की जर्नी, जल्द ही शेयर होगी…याद रखें कोई बात नहीं जब आपके पास आगे देखने के लिए कुछ होगा, तो उससे लड़ने की इच्छा शक्ति अपने आप आ जाएगी।'

अपनी बात जारी रखते हुए जूही ने लिखा-'मेरे लिए वह इच्छाशक्ति मेरी नन्ही परी समायरा से आती है। कोविड एक लड़ाई है लेकिन एक मां होना और कोविड का होना एक और बड़ी लड़ाई है … आंसू आते हैं जब बच्चे आपका इंतजार कर रहे हों, वह हग जिसे आप याद करते हैं “आई लव यू” बेटी, तुम अनमोल हो…तो मैंने खुद से कहा मजबूत रहो!'

 

 

 

 

 

Content Writer

Smita Sharma