5G मामलाः कोर्ट की फटकार के बाद जूही ने शेयर किया वीडियो, बोलीं- हम इसके खिलाफ नहीं, हमें बस सुरक्षा का सर्टिफिकेट दे दीजिए

6/9/2021 3:37:04 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस जूही चावला बीते दिनों से 5G रेडिएशन के ख‍िलाफ आवाज उठाने को लेकर खूब चर्चा में हैं। हालांकि इस मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने एक्ट्रेस को 20 लाख का जुर्माना ठोका और उन्हें पब्लिसिटी का करने का आरोप लगाते हुए फटकार भी लगाई। हालांकि इस मामले में एक बार फिर जूही ने सोशल मीडिया के जरिए एक बार फिर  अपनी राय दी है।

 


जूही चावला ने ट्विटर अकाउंट पर 1 मिनट 24 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कह रही हैं- नमस्‍ते, इन पिछले दिनों में इतना शोर हो गया कि मैं तो अपने आप को भी नहीं सुन पाई। इस शोर में मुझे लगा कि एक बहुत अहम, बहुत ही महत्‍वपूर्ण मैसेज शायद खो गया और वो था कि हम 5G के ख‍िलाफ नहीं हैं। हम 5G के ख‍िलाफ नहीं है, बल्‍क‍ि हम तो इसका स्‍वागत करते हैं। आप प्‍लीज जरूर लेकर आइए। हम बस यही कहना चाह रहे हैं कि अथॉरिटीज यह सर्टिफाई करें कि यह सेफ है।'

जूही आगे कहती हैं, 'हम सब यह कह रहे हैं प्‍लीज आप इसे सर्टिफाई कर दीजिए, इस पर स्‍टडीज, इस पर रिसर्च पब्‍ल‍िक डोमेन में पब्‍ल‍िश कर दीजिए। ताकि हमारा ये जो डर है, ये निकल जाए। हम सब लोग आराम से जाकर सो जाएं। हम बस यह जानना चाहते हैं कि यह बच्‍चों के लिए प्रेग्‍नेंट के लिए, जो बच्‍चे अभी पैदा नहीं हुए हैं, उनके लिए भी यह सेफ है, सुरक्ष‍ित है। हम बस यही कह रहे हैं।'

 

 


बता दें, इससे पहले दिल्‍ली हाई कोर्ट ने जूही चावला की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा थी कि उनकी अपील तथ्‍यों की बजाय कानूनी सलाह पर आधारित है। यह कोर्ट के समय को बर्बाद करने जैसा है।  ऐसा लगता है जैसे यह सब पब्‍ल‍िसिटी बटोरने के लिए किया गया है। इस वजह से जूही को कोर्ट का समय बर्बाद करने के लिए 20 लाख रुपये का जुर्माना भरने के निर्देश दिए जाते हैं। ये जुर्माना भरने के लिए एक्ट्रेस को  एक से डेढ़ हफ्ते का समय दिया गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News