Jubilee का नया पोस्टर हुआ आउट, अपारशक्ति खुराना का दिखा अलग अंदाज
3/23/2023 4:46:44 PM

नई दिल्ली। बहुप्रतीक्षित अपकमिंग सीरीज जुबली अपने बैक टू बैक पोस्टर्स रिलीज के साथ लगातार लोगों का ध्यान खींच रही है। इस कड़ी में अब एक और नया पोस्टर सामने आया है। इस नए पोस्टर अपारशक्ति खुराना अपने कैरेक्टर लुक में हैं जो अमेज़न ओरिजिनल सीरीज़ जुबली में बिनोद दास का किरदार निभाते नजर आएंगे। बिनोद, जो स्टूडियो में एक भरोसेमंद सहयोगी है, खुद को स्टारडम के रास्ते में कई तरह की परिस्थितियों से गुजरता हुआ पाते है। अपारशक्ति का ये नया अवतार स्क्रीन पर अपने महत्वाकांक्षी व्यक्तित्व के साथ सभी को अट्रैक्ट कर रहा है।
जुबली विक्रमादित्य मोटवाने द्वारा निर्देशित हैं, जिसे सौमिक सेन ने उनके साथ मिलकर बनाया है। इस सीरीज में प्रोसेनजीत चटर्जी, अपारशक्ति खुराना, वामिका गब्बी, अदिति राव हैदरी, नंदीश संधू और राम कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। भारत और 240 देशों और क्षेत्रों में प्राइम मेंबर्स 7 अप्रैल को पार्ट 1 (एपिसोड्स 1-5) स्ट्रीम कर सकते हैं, जबकि पार्ट 2(एपिसोड्स 6-10) अगले हफ्ते 14 अप्रैल को जारी होगा।
जुबली प्राइम वीडियो कैटलॉग में हॉलीवुड और बॉलीवुड के हजारों टीवी शोज और फिल्मों में शामिल होगा। इनमें भारतीय निर्मित अमेज़न ओरिजिनल सीरीज और फिल्में जैसे माजा मा, हश हश, क्रैश कोर्स, पंचायत, मॉडर्न लव हैदराबाद, सुजल - द वोर्टेक्स, और कई अन्य शामिल हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका

Gorakhpur News: पति की हत्यारिन निकली पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट

घर में धन दौलत और सुख-समृद्धि चाहते हैं तो निर्जला एकादशी के दिन दान करें ये चीजें

Dhumavati Jayanti: धूमावती जयंती आज, महाविद्या की पूजा से दूर होते हैं रोग और दरिद्रता