''अल्लाहु अकबर'' चिल्लाने पर पेरिस के सिनेमा हॉल में मची भगदड़, बीच में रोकनी पड़ी ''जोकर'' की स्क्रीनिंग

10/31/2019 7:18:41 PM

बॉलीवुड तड़क डेस्क। डेली मेल की रिपोर्ट में कहा गया है कि पेरिस में एक सिनेमा हॉल में चर्चित फिल्म 'जोकर' की स्क्रीनिंग के दौरान एक शख्स के 'अल्लाहू-अकबर' चिल्लाने की वजह से दहशत फ़ैल गई और भगदड़ मचने की वजह से थियेटर खाली करना पड़ा। दर्शक रविवार शाम को ग्रैंड रेक्स सिनेमा में फिल्म के 9:30 बजे के शो के लिए निकले थे, लेकिन फिल्म खत्म होने से पहले ही फिल्म को बंद करना पड़ा।

दर्शकों ने कई बार उस व्यक्ति से शांत होने के लिए कहा क्योंकि आदमी पहले भी 'यह राजनीतिक है' चिल्ला रहा था। 

फिर वह अपनी सीट से खड़ा हुआ और 'अल्लाहु अकबर!' चिल्लाने लगा। इससे पहले उसने अपने सीने पर भी हाथ रखा।

उसकी इन हरकतों से हॉल के अंदर दहशत फैल गई क्योंकि लोग अपनी सीटों से कूद गए और बाहर निकलने के लिए दौड़ पड़े। इस व्यक्ति को बाद में पेरिस पुलिस ने सिनेमा हॉल के बाहर गिरफ्तार कर लिया। इसकी पहचान पेरिस के बुग्लने बिलानकोर्ट के रूप में हुई। 

Edited By

Akash sikarwar