कार्डियक अरेस्ट से फेमस काॅमेडियन जॉनी वॉकर के भाई का निधन, 79 की उम्र में ली आखिरी सांस

4/5/2020 4:08:06 PM

मुंबई: बाॅलीवुड के फेमस काॅमेडियन एक्टर जॉनी वॉकर के छोटे भाई विजय कुमार का निधन हो गया। विजय ने 79 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। उनका निधन कार्डियक अरेस्ट आने की वजह से हुआ। इस बात की जानकारी उनके परिवार के सदस्य ने दी।

PunjabKesari

उन्होंने कहा-'मुंबई में शुक्रवार रात उनका निधन हो गया। उनके निधन से पूरा परिवार सदमे में है। उनकी सेहत अच्छी थी और वह नियमित रूप से सैर पर जाते थे। वो फिटनेस को लेकर सजग थे। दिनचर्या पर काफी ध्यान देते थे लेकिन भगवान को शायद कुछ और ही मंजूर था। कार्डियक अरेस्ट की वजह से उन्होंने हम सबको छोड़ दिया।'

PunjabKesari

बाॅलीवुड में वह कुमार के नाम से जाने जाते थे लेकिन उनका असली नाम वहीद काजी था। ऐसी कई हस्तियां रही हैं जिन्होंने बड़े पर्दे पर आने के बाद अपना नाम बदल लिया। उनके बड़े भाई जॉनी वॉकर का असली नाम बदरुद्दीन जमालुद्दीन काजी था। साल 2003 में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था। बता दें कि विजय ने  साल 1961 में एक्शन फिल्म 'वॉन्टेड', 1963 में 'कौन अपना कौन पराया' जैसी फिल्मों में काम किया। 'कौन अपना कौन पराया' में उनके साथ वहीदा रहमान, निरूपा रॉय और जॉनी वॉकर की मुख्य भूमिका थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News