पेट के ट्यूमर से पीड़ित जूनियर महमूद से मिलने पहुंचे जॉनी लीवर,सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

12/2/2023 5:01:52 PM

मुंबई: जूनियर महमूद बीते कई दिनों से हाॅस्पिटल में भर्ती हैं। उनकी हालत बेहद नाजुक है। जैसे ही ये खबर सामने आई फैंस की चिंता बढ़ा दी। वहीं अब एक खबर के मुताबिक 
जूनियर महमूद के पेट में ट्यूमर है। इस बात का खुलासा  महमूद को अपना भाई मानने वाले सलाम काजी ने किया।

उन्होंने कहा- 'जूनियर महमूद के पेट में ट्यूमर है। उनका ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल काफी बढ़ गया था, जिसके कारण उनका वजन 20 किलो कम हो गया है, लेकिन वह पहले से ही स्वस्थ महसूस कर रहे हैं और उनसे मिलने आने वाले लोगों से अच्छे से बात कर रहे हैं।'

वहीं महमूद की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलते ही दिग्गज कॉमेडियन और एक्टर जॉनी लीवर उनसे मिलने पहुंचे, जिसका वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। वायरल वीडियो में आप देखर सकते हैं कि जॉनी लीवर ने बीमार अनुभवी एक्टर से उनके आवास पर मुलाकात की, चिंता व्यक्त की और इस चुनौतीपूर्ण समय में समर्थन की पेशकश की। जॉनी लीवर ने बातचीत के दौरान प्रेरणा प्रदान की जब जूनियर महमूद कमजोर दिखाई दे रहे थे और बिस्तर पर लेटे हुए थे।  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tellychakkar Official ® (@tellychakkar)

जूनियर महमूद उर्फ नईम सैय्यद ने बतौर बाल कलाकार अपना करियर शुरू किया और बाद में मराठी फिल्मों का निर्देशन करना शुरू कर दिया। 265 फिल्मों की फिल्मोग्राफी के साथ, उन्हें ब्रह्मचारी (1968), मेरा नाम जोकर (1970), परवरिश (1977), और दो और दो पांच (1980) में उनकी भूमिकाओं के लिए पहचान मिली। उन्हें जूनियर महमूद नाम खुद महान अभिनेता महमूद ने दिया था।

 


 

Content Writer

Smita Sharma