8 साल से बड़े ब्रेक के लिए स्ट्रगल कर रही जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर, बोली- पापा ने मेरे लिए कभी किसी से सिफारिश नहीं की
5/31/2021 4:53:25 PM

मुंबई. कॉमेडियन और एक्टर जॉनी लीवर ने बॉलीवुड में अच्छा नाम कमाया है। जॉनी लीवर ने कई फिल्मों में काम किया है। जिन्हें लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया, लेकिन एक्टर की बेटी जेमी लीवर 8 साल से काम की तलाश कर रही है। मगर जेमी को मौका ही नहीं मिला। हाल ही में जेमी ने अपने स्ट्रगल की कहानी बयान की है।
जेमी ने एक इंटरव्यू में कहा- अब तक अपने स्टार पापा की मदद नहीं ली है और अपने दम पर ही कुछ करना चाहती हैं। उनके पापा जॉनी लीवर ने आज तक न तो उनके लिए किसी से सिफारिश ही और न ही किसी को फोन किया। मैंने खुद भी कभी पापा से नहीं कहा कि वह उनके लिए किसी को फोन करके काम दिलवाएं।
जेमी ने आगे कहा- पापा ने अपने काम को ऑफिस की ड्यूटी की तरह मानते हैं। उन्होंने परिवार और बच्चों की परवरिश एक आम इंसान की तरह की। पापा ने कभी महसूस ही नहीं होने दिया कि वह एक सिलेब्रिटी के बच्चे हैं। कॉलेज लाइफ में जब तक कोई मुझसे आकर नहीं कहता था, तब तक लगता ही नहीं था कि पापा इतने बड़े स्टार हैं। मुझे एक दोस्त से पता चला कि कॉमेडियन एक्टर्स मेरे पापा को पूजते हैं उनके लिए जॉनी लीवर भगवान समान हैं।
इसके अलावा जेमी ने कहा- सच कहूं पापा ने कभी अपने फेम की लत हमें लगने दी ही नहीं। मुझे जितने भी प्रोजेक्ट मिले हैं, वो मेरे काम की वजह से ही मिले हैं। कहीं कोई वीडियो वायरल हो गया, तो लोग मुझसे कॉन्टैक्ट किया करते थे। फरहाद सामजी हाउसफुल 4 के लिए मुझे कॉल करते हुए कहा था कि तुम्हारा वीडियो किसी ने मुझे फॉरवर्ड किया है और मैं तुम्हारे साथ काम करना चाहता हूं। मुझे फिल्में ऐसे ही मिलती हैं और इसका गर्व भी है कि किसी के सिफारिश नहीं बल्कि अपने दम पर करियर बना रही हूं। मैं इसे अपनी स्ट्रगल स्टोरी ही कहूंगी कि देर ही सही लेकिन लोग मेरे काम को पहचान रहे हैं। मैं इससे संतुष्ट भी हूं,बहुत लोगों का करियर आठ साल में खत्म हो जाता है। मैं अब भी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हूं। बता दें जेमी फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' और 'हाउसफुल 4' में नजर आ चुकी है। इसके अलावा जेमी कई शोज भी होस्ट कर चुकी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
सड़क से रहड़ी हटाने की कहने पर पुलिस अधिकारी को खानी पड़ी गालियां, युवती ने झूठे केस में फंसाने की धमकी

Holy dip in Pushkar Sarovar: पुष्कर सरोवर में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी

Recommended News

Tourism Development: पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह बोले- मथुरा में जल्द होगा 18 परियोजनाओं का लोकार्पण

घर में सुख- समृद्धि लाता है सफेद ''आक का पौधा''! मिलेगी ढेर सारी बरकत, होगी धन की बरसात

Nirjala Ekadashi: आज प्राप्त होगा साल भर की एकादशियों का पुण्य, पढ़ें पूरी जानकारी

Nirjala Ekadashi: आज इस तरह की गई पूजा दिलाएगी जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति, पढ़ें कथा