''अंकल दिमाग घर पर छोड़ आए'' जाॅन अब्राहम की जर्नलिस्ट संग तू-तू मैं,''द कश्मीर फाइल्स'' के सवाल पर बोले-''घिसा पिटा सवाल न करें''

3/30/2022 8:37:10 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर जाॅन अब्राइम इंडस्ट्री के ऐसे स्टार हैं जिन्हें अगर उन्हें किसी की कोई बात पसंद ना आए तो वह दो टूक में जवाब देने से बिल्कुल कतराते भी नहीं हैं। हाल ही में एक बार फिर  जाॅन का ये अवतार एक बार देखने को मिला। जाॅन इन दिनों फिल्म 'अटैक' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्टर को एक जर्नलिस्ट पर भड़कते नजर आए। प्रमोशन के दौरान एक जर्नलिस्ट को बेवकूफ कहा।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जर्नलिस्ट अपना दिमाग घर पर छोड़ कर आया है।दरअसल, जॉन अब्राहम उस वक्त एक जर्नलिस्ट भड़कते नजर आए जब उसने उनकी फिल्मों में अनरियलिस्टिक एक्शन सीन्स पर सवाल किया। इतना ही नहीं जब एक जर्नलिस्ट ने उनसे 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर सवाल किया तो भी एक्टर भड़क गए। 

जॉन से जर्नलिस्ट ने पूछा- 'आपकी फिल्मों में एक्शन का ओवरडोज होता है। यह तब तक अच्छा लगता है जब तक आप चार या पांच लोगों से लड़ रहे होते हैं। लेकिन जब आप अकेले ही 200 लोगों से फाइट करते हुए नजर आते हो तो यह ज्यादा हो जाता है। खासकर अपने हाथों से बाइक फेंक देना और चॉपर रोक देना।'

जर्नलिस्ट की बात बीच में काटते हुए  पूछा- 'क्या आप फिल्म 'अटैक' के बारे में बात कर रहे हैं?' इस पर जर्नलिस्ट ने कहा- 'यह सवाल आपकी फिल्म 'सत्यमेव जयते' के लिए था।' यह सुनकर जॉन कहते हैं-'सॉरी मैं तो 'अटैक' की बात कर रहा हूं, अगर आपको इससे प्रॉब्लम है तो मुझे माफ करिए।'

जॉन और जर्नलिस्ट के बीच की तू-तू-मैं-मैं यहीं नहीं रुकती है। जर्नलिस्ट आगे कहता है कि इस तरह से ऑडियंस के लिए फिल्म से रिलेट करना मुश्किल हो जाता है।जॉन इसपर जवाब देते हैं-'मुझे माफ करिए और फिर अपनी को एक्टर्स की तरफ देखकर कहते हैं- बेचारा, मुझे लगता है कि ये बहुत फ्रसट्रेटेड  है।'

जॉन ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा- 'फिजिकली फिट होने से ज्यादा मैं मेंटली फिट होने पर ज्यादा ध्यान देता हूं ताकि ऐसे डम्ब लोगों के जवाब दे सकूं। सॉरी सर, आप दिमाग छोड़ कर आ गए घर पर। मैं आपसे माफी मांगता हूं। मैं यहां सबकी तरफ से माफी मांगता हूं, कोई बात नहीं।'

इसके बाद जब एक दूसरे शख्स ने जॉन अब्राहम से विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर सवाल कियातब उनका गुस्सा सातवें आसमान पर चला गया। इस तुरंत वहां मौजूद मीडिया को चेतावनी दी कि वह घिसे-पिटे सवाल ना पूछें क्योंकि वह वहां पर सिर्फ 'अटैक' के बारे में बात करने आए हैं। जॉन अब्राहम ने गुस्से में कहा- 'आपको कंट्रोवर्सी क्रिएट करने के लिए कहा जाता है और फिर आप यहां आते है और पूछते हैं कि कश्मीर फाइल्स पर कुछ बोलिए...अरे मैं क्यों करूं ये?'
 

Content Writer

Smita Sharma