साजिद खान पर लगे सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोपों पर कंगना का बयान,कहा-''इनको माफिया का सपोर्ट पहले जिया सुशांत को मारा और अब....
1/19/2021 11:22:55 AM

मुंबई: दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान की बहन करिशमा ने हाल ही में डायरेक्टर साजिद खान पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। करिशमा ने कहा कि साजिद खान ने उनकी बहन जिया को सेक्शुअल हैरेस किया था। वहीं अब इस मामले पर इंडस्ट्री की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है।
कंगना ने ट्वीट कर लिखा-'उन्होंने जिया को मार डाला, उन्होंने सुशांत को मार डाला और उन्होंने मुझे मारने की कोशिश की, लेकिन वे आजाद घूमते हैं, माफिया का पूरा समर्थन है।
ये हर साल और भी मजबूत और सफल हो रहे हैं। पता है कि दुनिया आदर्श नहीं है या तो आप शिकार या शिकारी हैं। आपको कोई नहीं बचाएगा आपको खुद को बचाना होगा।' कंगना ने जिस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए ये ट्वीट किया उसमें लिखा था- 'याद दिला दूं कि साजिद खान अब भी जेल नहीं है।'
Reminder that Sajid Khan is not in jail yet. pic.twitter.com/cZ5I8Rrys0
— Sidd (@siddanthdaily) January 18, 2021
जिया की बहन का बयान
जिया की बहन करिश्मा ने कहा- 'फिल्म की रिहर्सल चल रही थी और साजिद ने जिया से कहा कि वो टॉप और ब्रा उतारे। जिया को समझ नहीं आया कि वो क्या करे। उसने मुझे यह बताते हुए कहा था कि फिल्म अभी तक शुरू भी नहीं हुई है और यह सब हो रहा है।' करिश्मा ने आगे कहा-'उसने मुझे बताया कि मैं एक कॉन्ट्रैक्ट में हूं और अगर मैं फिल्म छोड़ती हूं तो वो मुझ पर केस कर देंगे और मेरा नाम खराब हो जाएगा और अगर मैं फिल्म के साथ बनी रहती हूं तो मुझे सेक्शुअली हैरेस किया जाएगा। उसके लिए यह केवल हारने वाली सिचुएशन थी, इसलिए उसने यह फिल्म की।'
बता दें कि जिया खान ने डायरेक्टर साजिद खान के साथ 2010 में फिल्म 'हाउसफुल' में काम किया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, दीपिका पादुकोण और लारा दत्ता भी थीं। जिया ने साल 2013 में आत्महत्या कर ली थी। उनके परिवार ने जिया की मौत का जिम्मेदार जिया के प्रेमी और बाॅयफ्रेंड सूरज पंचोली को ठहराया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
UP के डिप्टी सीएम बोले- ''राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता, कांग्रेस व विपक्ष का होगा सफाया''

Recommended News

कुल्लू के नशाला गांव में भालू का आतंक, बहन के साथ मायके जा रही बुजुर्ग पर बोला हमला

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

Vaman Dwadashi: जीवन से सभी दुःख दूर करने के लिए करें वामन द्वादशी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त